ETV Bharat / state

शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी बोली, सपा, कांग्रेस और बसपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे - mayor candidate Pramila Pandey

शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा कानपुर की ओर से मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार ही किया है.

शिक्षा राज्यमंत्री र
शिक्षा राज्यमंत्री र
author img

By

Published : May 5, 2023, 8:09 PM IST


कानपुर: शहर में शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा कानपुर की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी पहुंची. इस दौरान राज्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस, और बसपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.

कानपुर में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने सपा, कांग्रेस, और बसपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के गुंडे सड़क पर आ गए थे. इन राजनीतिक दलों में किसी ने सूबे का विकास नहीं किया है. इन दलों में केवल परिवारवाद को बढ़ावा मिलता है. जिसकी वजह से इन दलों ने केवल भ्रष्टाचार ही किया. वहीं, दूसरी ओर साल 2014 के बाद से देश में जब मोदी युग की शुरुआत हुई तो देश के साथ ही उत्तर प्रदेश की तस्वीर भी बदल गई.


भाजपा महिला मोर्चा कानपुर की ओर से लाजपत भवन में मातृशक्ति सम्मेलन का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि जब लोगों ने देखा पीएम मोदी के अंदर वह क्षमता है. जिससे वह देश में क्रांति ला सकते हैं. इसके बाद 50 सालों से देश में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया. पीएम मोदी लोगों के विश्वास पर खरे उतरे. जिसके बाद भाजपा का विजयी ग्राफ लगातार ऊंचाईयों की ओर बढ़ता गया. उन्होंने कहा कि कानपुर नगर निगम चुनाव जीते बिना शहर का विकास संभव नहीं है.

राज्यमंत्री ने कहा कि यूपी नगर निकाय चुनाव में ऐसा प्रत्याशी चुनिए, जो शहर का विकास करा सके. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सरोज सिंह और संचालन दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने किया. इस दौरान कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, कमलावती सिंह, विधायक नीलिमा कटियार, डा.वीना आर्या, पूनम कपूर, रीता शास्त्री, विजया तिवारी, पुष्पा तिवारी, रंजीता पाठक आदि मौजूद रही. कानपुर के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पांडेय ने बताया कि शनिवार को भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय के समर्थन में सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आएंगे.वह शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.



यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा पर साधा निशाना, ये बोले


कानपुर: शहर में शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा कानपुर की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी पहुंची. इस दौरान राज्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस, और बसपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.

कानपुर में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने सपा, कांग्रेस, और बसपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के गुंडे सड़क पर आ गए थे. इन राजनीतिक दलों में किसी ने सूबे का विकास नहीं किया है. इन दलों में केवल परिवारवाद को बढ़ावा मिलता है. जिसकी वजह से इन दलों ने केवल भ्रष्टाचार ही किया. वहीं, दूसरी ओर साल 2014 के बाद से देश में जब मोदी युग की शुरुआत हुई तो देश के साथ ही उत्तर प्रदेश की तस्वीर भी बदल गई.


भाजपा महिला मोर्चा कानपुर की ओर से लाजपत भवन में मातृशक्ति सम्मेलन का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि जब लोगों ने देखा पीएम मोदी के अंदर वह क्षमता है. जिससे वह देश में क्रांति ला सकते हैं. इसके बाद 50 सालों से देश में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया. पीएम मोदी लोगों के विश्वास पर खरे उतरे. जिसके बाद भाजपा का विजयी ग्राफ लगातार ऊंचाईयों की ओर बढ़ता गया. उन्होंने कहा कि कानपुर नगर निगम चुनाव जीते बिना शहर का विकास संभव नहीं है.

राज्यमंत्री ने कहा कि यूपी नगर निकाय चुनाव में ऐसा प्रत्याशी चुनिए, जो शहर का विकास करा सके. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सरोज सिंह और संचालन दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने किया. इस दौरान कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, कमलावती सिंह, विधायक नीलिमा कटियार, डा.वीना आर्या, पूनम कपूर, रीता शास्त्री, विजया तिवारी, पुष्पा तिवारी, रंजीता पाठक आदि मौजूद रही. कानपुर के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पांडेय ने बताया कि शनिवार को भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय के समर्थन में सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आएंगे.वह शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.



यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा पर साधा निशाना, ये बोले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.