ETV Bharat / state

कानपुर: पार्क कब्जा करने की कोशिश, व्यापारियों ने बीजेपी नेता पर लगाए आरोप - यूपी की खबरें

कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने लाइब्रेरी के नाम पर पार्क पर कब्जा जमाने की कोशिश की. इस दौरान स्थानीय व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. मौके पर पुलिस ने पहुंची निर्माण कार्य को बंद करा दिया है.

Kanpur news
पुलिस ने अवैध निर्माण कार्य बंद करा दिया है.
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 1:11 PM IST

कानपुर: गोविंद नगर थाना क्षेत्र में भाजपा के मंडल अध्यक्ष की गुंडई सामने आई है. आरोप है कि भाजपा पदाधिकारी ने पार्टी की लाइब्रेरी बनाने के नाम पर पार्क में अवैध कब्जा जमाने की कोशिश की. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए पार्क में ही धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध निर्माण कार्य बंद करा दिया है. वहीं भाजपा नेता ने व्यापारियों की दुकानें गिरा देने की भी धमकी दी है.

मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के विद्यार्थी मार्केट का है, जहां पर एक छोटा सा पार्क बना हुआ है. इसमें आज भाजपा के जूही मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा अपने कुछ साथियों के साथ पार्क में कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य के लिए निर्माण सामग्री लेकर पहुंचे. व्यापारियों ने जब उनसे पूछताछ की, तो अमित मल्होत्रा ने भाजपा की लाइब्रेरी बनाने की बात कही. इसके बाद स्थानीय व्यापारियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पार्क परिसर में ही बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गोविंद नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पार्क में चल रहे निर्माण कार्य को बंद करा दिया.

भाजपा नेता पर पहले भी सरकारी जमीन पर कब्जे करने का है आरोप

बड़ी संख्या में एकत्रित व्यापारियों ने किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी के पास पहुंचकर जूही मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा और उसके कई साथियों के खिलाफ शिकायत की. बताया जाता है कि मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा लंबे समय से सत्ता की आड़ लेकर अवैध किस्म के धंधे करने का काम कर रहा है. इससे पहले भी सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का आरोप है.

कानपुर: गोविंद नगर थाना क्षेत्र में भाजपा के मंडल अध्यक्ष की गुंडई सामने आई है. आरोप है कि भाजपा पदाधिकारी ने पार्टी की लाइब्रेरी बनाने के नाम पर पार्क में अवैध कब्जा जमाने की कोशिश की. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए पार्क में ही धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध निर्माण कार्य बंद करा दिया है. वहीं भाजपा नेता ने व्यापारियों की दुकानें गिरा देने की भी धमकी दी है.

मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के विद्यार्थी मार्केट का है, जहां पर एक छोटा सा पार्क बना हुआ है. इसमें आज भाजपा के जूही मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा अपने कुछ साथियों के साथ पार्क में कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य के लिए निर्माण सामग्री लेकर पहुंचे. व्यापारियों ने जब उनसे पूछताछ की, तो अमित मल्होत्रा ने भाजपा की लाइब्रेरी बनाने की बात कही. इसके बाद स्थानीय व्यापारियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पार्क परिसर में ही बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गोविंद नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पार्क में चल रहे निर्माण कार्य को बंद करा दिया.

भाजपा नेता पर पहले भी सरकारी जमीन पर कब्जे करने का है आरोप

बड़ी संख्या में एकत्रित व्यापारियों ने किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी के पास पहुंचकर जूही मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा और उसके कई साथियों के खिलाफ शिकायत की. बताया जाता है कि मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा लंबे समय से सत्ता की आड़ लेकर अवैध किस्म के धंधे करने का काम कर रहा है. इससे पहले भी सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का आरोप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.