कानपुरः घाटमपुर में तीन नवंबर को हुए उपचुनाव के चलते जहां सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा ठोकते हुए अपना विगुल बजाने का काम कर रहे थे. वहीं मंगलवार मतगणना के दौरान एक बार फिर से बीजेपी की लहर घाटमपुर में देखने को मिली. जहां बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान ने सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को शिकस्त देकर हजारों वोटों से जीत हासिल की.
मतगणना के दौरान क्या रहा शुरुआती रुझान
मंगलवार सुबह मतगणना के दौरान शुरुआती दौर के तीसरे राउंड में बीजेपी के सामने बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार सैकड़ों वोट से आगे रहे. वहीं तीसरे राउंड के दौरान बीजेपी ने सभी प्रत्याशियों को हजारों वोटों से शिकस्त देना शुरू कर जीत का विगुल बजाना शुरू कर दिया.
बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के सर चढ़ा जीत का सहरा
बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के सर घाटमपुर की जनता ने मतगणना के दौरान जीत का सेहरा सजा दिया. मतगणना पूरी होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ठोल ताशों के साथ उपेंद्र पासवान को जीत की हार्दिक बधाईयां दीं. साथ ही उनका माला पहनाकर स्वागत किया.
क्या वादे पूरे कर पाएंगे भाजपा प्रत्याशी
मतगणना के दौरान जीत का सेहरा बांधे बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि स्व. कमलारानी वरुण के आकस्मिक देहांत के दौरान घाटमपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. जिसके चलते बीजेपी पार्टी ने उपेंद्र पासवान को प्रत्याशी चुना था. उपेंद्र पासवान ने कहा कि जो काम स्व.कमलारानी वरुण के देहांत के दौरान अधूरा रह गया था. वह उसको जल्द ही पूरा करेंगे.
साथ ही क्षेत्र में हो रही जनसमस्याओं का जल्द निस्तारण करने के साथ क्षेत्र का विकास करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अन्ना मवेशियों से किसानों को जो समस्या आए दिन हो रही है. वह उसका भी जल्द ही निस्तारण करेंगे. वहीं उपेन्द्र पासवान ने अपनी जीत का श्रेय घाटमपुर की जनता, कार्यकर्ता ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को दिया.
यह थे मैदान में
घाटमपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से उपेंद्र पासवान मैदान में थे तो वहीं कांग्रेस की ओर से डॉ. कृपाशंकर, बीएसपी से कुलदीप शंखवार और सपा से इंद्रजीत कोरी मैदान में थे.