कानपुर: शहर के काकादेव थाना क्षेत्र स्थित मतैयापुरवा में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें न तो सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत होने वाली कार्रवाई से डर लगता है और न पुलिस से. मंगलवार देर रात यहां अपराधियों ने बीच सड़क पर अपने साथी का ऐसा बर्थडे मनाया, जिससे हजारों लोग घंटों परेशान रहे. इकट्ठा हुए युवाओं ने विधायक का पास लगी लग्जरी कार को बीचो-बीच सड़क पर ऐसा खड़ा किया कि पूरी गली का रास्ता बंद हो गया. इसके बाद कुछ अपराधी आए और कार के बोनट पर कई केक रखकर उसे सटोरिए से कटवाया गया. इस पूरी गतिविधि के बीच युवाओं व अपराधियों ने जहां जमकर शोर मचाया, वहीं खुलेआम आतिशबाजी और फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाई गई. वहीं, गुरुवार देर रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ताज्जुब यह है कि अपराधी घंटों अपनी मनमानी करते रहे. लेकिन, रात-दिन गश्त करने वाली पुलिस को इस आयोजन की जरा सी भनक तक नहीं लगी. बुधवार को जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो अब पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, इस वीडियो का संज्ञान काकादेव थाना प्रभारी से लेकर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार तक ने लिया है.
कई बार जेल जा चुका है अपराधी: काकादेव थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि वायरल वीडियो में सुरजीत राजपूत उर्फ विक्की जोकि अपराधी है और सट्टा लगाने के मामले में कई बार जेल जा चुका है. वह साफतौर से दिखाई दे रहा है. विक्की के भाई टोपू का बर्थडे मनाया गया था. इसमें क्षेत्र के कई अपराधी किस्म के युवा शामिल हुए थे.
काकादेव थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि इस मामले में आरोपी जतिन राजपूत उर्फ टोपू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. टोपू के अलावा अज्ञात में 10 युवाओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो से सभी की पहचान करने के बाद सबको जेल भेजा जाएगा. आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.