ETV Bharat / state

Watch : बीच सड़क पर फायरिंग कर अपराधियों ने मनाया अपने साथी का बर्थडे, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - सड़क पर बर्थडे का वीडियो वायरल

कानपुर में अपराधियों ने बीच सड़क पर अपने साथी का बर्थडे (Birthday On Road In Kanpur) मनाया. इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस वीडियो के वायरल (Birthday viral video) होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 8:23 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 10:28 PM IST

कानपुर में अपराधियों ने बीच सड़क पर अपने साथी का बर्थडे मनाया

कानपुर: शहर के काकादेव थाना क्षेत्र स्थित मतैयापुरवा में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें न तो सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत होने वाली कार्रवाई से डर लगता है और न पुलिस से. मंगलवार देर रात यहां अपराधियों ने बीच सड़क पर अपने साथी का ऐसा बर्थडे मनाया, जिससे हजारों लोग घंटों परेशान रहे. इकट्ठा हुए युवाओं ने विधायक का पास लगी लग्जरी कार को बीचो-बीच सड़क पर ऐसा खड़ा किया कि पूरी गली का रास्ता बंद हो गया. इसके बाद कुछ अपराधी आए और कार के बोनट पर कई केक रखकर उसे सटोरिए से कटवाया गया. इस पूरी गतिविधि के बीच युवाओं व अपराधियों ने जहां जमकर शोर मचाया, वहीं खुलेआम आतिशबाजी और फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाई गई. वहीं, गुरुवार देर रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ताज्जुब यह है कि अपराधी घंटों अपनी मनमानी करते रहे. लेकिन, रात-दिन गश्त करने वाली पुलिस को इस आयोजन की जरा सी भनक तक नहीं लगी. बुधवार को जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो अब पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, इस वीडियो का संज्ञान काकादेव थाना प्रभारी से लेकर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार तक ने लिया है.

कई बार जेल जा चुका है अपराधी: काकादेव थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि वायरल वीडियो में सुरजीत राजपूत उर्फ विक्की जोकि अपराधी है और सट्टा लगाने के मामले में कई बार जेल जा चुका है. वह साफतौर से दिखाई दे रहा है. विक्की के भाई टोपू का बर्थडे मनाया गया था. इसमें क्षेत्र के कई अपराधी किस्म के युवा शामिल हुए थे.

काकादेव थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि इस मामले में आरोपी जतिन राजपूत उर्फ टोपू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. टोपू के अलावा अज्ञात में 10 युवाओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो से सभी की पहचान करने के बाद सबको जेल भेजा जाएगा. आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Watch : फिल्मी स्टाइल में कारों के काफिले के साथ बाल संरक्षण गृह से निकले अतीक के बेटे, क्या संभालेंगे माफिया का साम्राज्य?

कानपुर में अपराधियों ने बीच सड़क पर अपने साथी का बर्थडे मनाया

कानपुर: शहर के काकादेव थाना क्षेत्र स्थित मतैयापुरवा में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें न तो सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत होने वाली कार्रवाई से डर लगता है और न पुलिस से. मंगलवार देर रात यहां अपराधियों ने बीच सड़क पर अपने साथी का ऐसा बर्थडे मनाया, जिससे हजारों लोग घंटों परेशान रहे. इकट्ठा हुए युवाओं ने विधायक का पास लगी लग्जरी कार को बीचो-बीच सड़क पर ऐसा खड़ा किया कि पूरी गली का रास्ता बंद हो गया. इसके बाद कुछ अपराधी आए और कार के बोनट पर कई केक रखकर उसे सटोरिए से कटवाया गया. इस पूरी गतिविधि के बीच युवाओं व अपराधियों ने जहां जमकर शोर मचाया, वहीं खुलेआम आतिशबाजी और फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाई गई. वहीं, गुरुवार देर रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ताज्जुब यह है कि अपराधी घंटों अपनी मनमानी करते रहे. लेकिन, रात-दिन गश्त करने वाली पुलिस को इस आयोजन की जरा सी भनक तक नहीं लगी. बुधवार को जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो अब पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, इस वीडियो का संज्ञान काकादेव थाना प्रभारी से लेकर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार तक ने लिया है.

कई बार जेल जा चुका है अपराधी: काकादेव थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि वायरल वीडियो में सुरजीत राजपूत उर्फ विक्की जोकि अपराधी है और सट्टा लगाने के मामले में कई बार जेल जा चुका है. वह साफतौर से दिखाई दे रहा है. विक्की के भाई टोपू का बर्थडे मनाया गया था. इसमें क्षेत्र के कई अपराधी किस्म के युवा शामिल हुए थे.

काकादेव थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि इस मामले में आरोपी जतिन राजपूत उर्फ टोपू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. टोपू के अलावा अज्ञात में 10 युवाओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो से सभी की पहचान करने के बाद सबको जेल भेजा जाएगा. आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Watch : फिल्मी स्टाइल में कारों के काफिले के साथ बाल संरक्षण गृह से निकले अतीक के बेटे, क्या संभालेंगे माफिया का साम्राज्य?

Last Updated : Oct 12, 2023, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.