कानपुर: भारतीय सेना और पुलिस के जवानों को मजबूत करने के लिए शहर की स्माल आर्म्स फैक्ट्री (एसएएफ) में लगातार ही नए हथियार तैयार होते रहते हैं. कुछ दिनों पहले जहां एसएएफ में सैनिकों के लिए सीक्यूबी कार्बाइन को तैयार किया गया था. वहीं, अब एसएफ में मीडियम मशीन गन (एमएमजी) का विकल्प और लेटेस्ट वर्जन के तौर पर एलएमजी बेलफेड (लाइट मशीन गन) को तैयार कर लिया गया है. महज 9.5 किलोग्राम वजन वाली इस एलएमजी का उपयोग कर सैनिक व पुलिसकर्मी दुश्मनों को ढेर कर देंगे. इस एलएमजी की कैलिबर (फायर की क्षमता) 7.62 इनटू 51 एमएम है.
यहां जानिए एमएमजी से कैसे बेहतर है एलएमजी बेलफेड: एसएएफ के जीएम राजीव शर्मा ने बताया कि जब सैनिक या पुलिसकर्मी एमएमजी का उपयोग करते थे, तो उन्हें 11.5 किलोग्राम वजन की एमएमजी को उठाना पड़ता था साथ ही करीब 13 किलोग्राम का ट्रायपॉड रहता था. इससे सैनिक पर हथियार का कुल वजन 25 किलोग्राम हो जाता था. लेकिन अब ट्रायपॉड को हटाकर हमने एलएमजी में बायपॉड लगा दिया है और कुल वजन का आधे से भी कम वजन ही गन का रह गया है. इससे सैनिकों को फायर करते समय किसी तरह की समस्या नहीं होगी. इसका एमएचए व सेना का सफल परीक्षण हो चुका है.
छत्तीसगढ़ पुलिस व एनएसजी से मिले आर्डर: एसएएफ के जीएम राजीव शर्मा ने बताया कि बेलफेड एलएमजी को भी आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टेबलिशमेंट (एआरडीई) के साथ मिलकर तैयार किया गया है. अब तक बहुत राज्यों से हमें ऑर्डर मिल गए हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस व एनएसजी से आर्डर भी प्राप्त हो गए हैं. जैसे-जैसे आर्डर मिलते जाएंगे हम एलएमजी तैयार कराते जाएंगे.
सेना और पुलिस के जवानों का भार होगा कम, अब 9.5 किलो की मशीन गन से दुश्मनों को करेंगे ढेर - एसएएफ के जीएम राजीव शर्मा
कानपुर की स्माल आर्म्स फैक्ट्री (Kanpur Small Arms Factory) में तैयार में मीडियम मशीन गन तैयार की गई है. जिसका वजन पहले की मशीन गन से काफी कम है. पुलिस और सेना के जवान इसे आसानी से चला सकेंगे.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 19, 2023, 8:22 AM IST
कानपुर: भारतीय सेना और पुलिस के जवानों को मजबूत करने के लिए शहर की स्माल आर्म्स फैक्ट्री (एसएएफ) में लगातार ही नए हथियार तैयार होते रहते हैं. कुछ दिनों पहले जहां एसएएफ में सैनिकों के लिए सीक्यूबी कार्बाइन को तैयार किया गया था. वहीं, अब एसएफ में मीडियम मशीन गन (एमएमजी) का विकल्प और लेटेस्ट वर्जन के तौर पर एलएमजी बेलफेड (लाइट मशीन गन) को तैयार कर लिया गया है. महज 9.5 किलोग्राम वजन वाली इस एलएमजी का उपयोग कर सैनिक व पुलिसकर्मी दुश्मनों को ढेर कर देंगे. इस एलएमजी की कैलिबर (फायर की क्षमता) 7.62 इनटू 51 एमएम है.
यहां जानिए एमएमजी से कैसे बेहतर है एलएमजी बेलफेड: एसएएफ के जीएम राजीव शर्मा ने बताया कि जब सैनिक या पुलिसकर्मी एमएमजी का उपयोग करते थे, तो उन्हें 11.5 किलोग्राम वजन की एमएमजी को उठाना पड़ता था साथ ही करीब 13 किलोग्राम का ट्रायपॉड रहता था. इससे सैनिक पर हथियार का कुल वजन 25 किलोग्राम हो जाता था. लेकिन अब ट्रायपॉड को हटाकर हमने एलएमजी में बायपॉड लगा दिया है और कुल वजन का आधे से भी कम वजन ही गन का रह गया है. इससे सैनिकों को फायर करते समय किसी तरह की समस्या नहीं होगी. इसका एमएचए व सेना का सफल परीक्षण हो चुका है.
छत्तीसगढ़ पुलिस व एनएसजी से मिले आर्डर: एसएएफ के जीएम राजीव शर्मा ने बताया कि बेलफेड एलएमजी को भी आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टेबलिशमेंट (एआरडीई) के साथ मिलकर तैयार किया गया है. अब तक बहुत राज्यों से हमें ऑर्डर मिल गए हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस व एनएसजी से आर्डर भी प्राप्त हो गए हैं. जैसे-जैसे आर्डर मिलते जाएंगे हम एलएमजी तैयार कराते जाएंगे.