ETV Bharat / state

नवनियुक्ति पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लिया चार्ज, कही यह बड़ी बात - पुलिस कमिश्नर असीम अरुण

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ के बाद सूबे के 2 बड़े शहरों कानपुर और वाराणसी में कमिश्नरेट प्रणाली लागू कर दी है. इसके साथ ही कानपुर के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने शुक्रवार की रात पुलिस लाइन सभागार में पुलिस आयुक्त का चार्ज ले लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट प्रणाली से पुलिसिंग की व्यवस्था बेहतर होगी.

नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर.
नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर.
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 4:43 AM IST

कानपुरः योगी सरकार के कानपुर और वाराणसी में कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने के बाद असीम अरुण ने कानपुर पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया. शुक्रवार देर रात कानपुर पहुंचे असीम अरुण ने पुलिस लाइन सभागार में पुलिस आयुक्त का चार्ज लिया. पुलिस कमिश्नर का चार्ज लेते ही कहा कि कमिश्नर प्रणाली से न सिर्फ पुलिसिंग बेहतर होगी, बल्कि आमजन की समस्याओं का तत्काल निराकरण भी होगा.

नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर.

पुलिस महकमे को दी चेतावनी

सीनियर आईपीएस असीम अरुण ने बिकरु कांड में पुलिस की संलिप्तता को लेकर इशारों-इशारों में खाकी को ही कड़ा संदेश दे डाला. उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कमिश्नरेट लागू होने के बाद एक ओर जहां पुलिस के अधिकार बढ़ रहे हैं तो वहीं जवाबदेही भी बढ़ रही है. ऐसे में वह पुलिसकर्मी जिनकी अपराधियों के साथ सांठ-गांठ रहती है. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं पुलिस महकमे से जुड़े ऐसे कर्मचारियों को भी कड़ा संदेश दिया कि विभाग में नौकरी करने के साथ अगर अन्य व्यवसाय से जुड़े पाए जाएंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कमिश्नरेट प्रणाली से पुलिस होगी मजबूत

पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत महकमे के पास मजिस्ट्रियल पावर आ गई है. इससे पुलिस विभाग को मजिस्ट्रेट के पास धारा 144 और लाठीचार्ज जैसे आदेशों के लिए अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी. अब नई व्यवस्था में यह शक्तियां पुलिस विभाग की जिम्मेदारी बढ़ने के साथ ही शोभा भी बढ़ाएंगे.

इसे भी पढ़ें- कमिश्नर सिस्टम के बाद राजधानी में घटा क्राइम रेट, आंकड़े हैं गवाह

कानपुरः योगी सरकार के कानपुर और वाराणसी में कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने के बाद असीम अरुण ने कानपुर पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया. शुक्रवार देर रात कानपुर पहुंचे असीम अरुण ने पुलिस लाइन सभागार में पुलिस आयुक्त का चार्ज लिया. पुलिस कमिश्नर का चार्ज लेते ही कहा कि कमिश्नर प्रणाली से न सिर्फ पुलिसिंग बेहतर होगी, बल्कि आमजन की समस्याओं का तत्काल निराकरण भी होगा.

नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर.

पुलिस महकमे को दी चेतावनी

सीनियर आईपीएस असीम अरुण ने बिकरु कांड में पुलिस की संलिप्तता को लेकर इशारों-इशारों में खाकी को ही कड़ा संदेश दे डाला. उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कमिश्नरेट लागू होने के बाद एक ओर जहां पुलिस के अधिकार बढ़ रहे हैं तो वहीं जवाबदेही भी बढ़ रही है. ऐसे में वह पुलिसकर्मी जिनकी अपराधियों के साथ सांठ-गांठ रहती है. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं पुलिस महकमे से जुड़े ऐसे कर्मचारियों को भी कड़ा संदेश दिया कि विभाग में नौकरी करने के साथ अगर अन्य व्यवसाय से जुड़े पाए जाएंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कमिश्नरेट प्रणाली से पुलिस होगी मजबूत

पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत महकमे के पास मजिस्ट्रियल पावर आ गई है. इससे पुलिस विभाग को मजिस्ट्रेट के पास धारा 144 और लाठीचार्ज जैसे आदेशों के लिए अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी. अब नई व्यवस्था में यह शक्तियां पुलिस विभाग की जिम्मेदारी बढ़ने के साथ ही शोभा भी बढ़ाएंगे.

इसे भी पढ़ें- कमिश्नर सिस्टम के बाद राजधानी में घटा क्राइम रेट, आंकड़े हैं गवाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.