कानपुरः योगी सरकार के कानपुर और वाराणसी में कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने के बाद असीम अरुण ने कानपुर पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया. शुक्रवार देर रात कानपुर पहुंचे असीम अरुण ने पुलिस लाइन सभागार में पुलिस आयुक्त का चार्ज लिया. पुलिस कमिश्नर का चार्ज लेते ही कहा कि कमिश्नर प्रणाली से न सिर्फ पुलिसिंग बेहतर होगी, बल्कि आमजन की समस्याओं का तत्काल निराकरण भी होगा.
पुलिस महकमे को दी चेतावनी
सीनियर आईपीएस असीम अरुण ने बिकरु कांड में पुलिस की संलिप्तता को लेकर इशारों-इशारों में खाकी को ही कड़ा संदेश दे डाला. उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कमिश्नरेट लागू होने के बाद एक ओर जहां पुलिस के अधिकार बढ़ रहे हैं तो वहीं जवाबदेही भी बढ़ रही है. ऐसे में वह पुलिसकर्मी जिनकी अपराधियों के साथ सांठ-गांठ रहती है. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं पुलिस महकमे से जुड़े ऐसे कर्मचारियों को भी कड़ा संदेश दिया कि विभाग में नौकरी करने के साथ अगर अन्य व्यवसाय से जुड़े पाए जाएंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कमिश्नरेट प्रणाली से पुलिस होगी मजबूत
पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत महकमे के पास मजिस्ट्रियल पावर आ गई है. इससे पुलिस विभाग को मजिस्ट्रेट के पास धारा 144 और लाठीचार्ज जैसे आदेशों के लिए अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी. अब नई व्यवस्था में यह शक्तियां पुलिस विभाग की जिम्मेदारी बढ़ने के साथ ही शोभा भी बढ़ाएंगे.
इसे भी पढ़ें- कमिश्नर सिस्टम के बाद राजधानी में घटा क्राइम रेट, आंकड़े हैं गवाह