ETV Bharat / state

कानपुरः लोगों को खूब पसंद आ रहा है मोदी के स्क्रैच वाला घड़ा

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 5:48 PM IST

यूपी के कानपुर जिले में मिट्टी के घड़े बनाने वाला कारीगर लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है.

etv bharat
लोगों को खूब पसंद आ रहा है मोदी के स्क्रैच वाला घड़ा

कानपुरः जिले में घड़े बनाने वाले कारीगर ने स्वदेशी सामान को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की है. दरअसल, कारीगर रिंकू स्वदेशी सामान की ओर लोगों का ध्यान आकर्षिक करने के लिए घड़े पर संदेश लिख रहा है. साथ ही मिट्टी के घड़े पर पीएम मोदी की फोटो का स्क्रैच भी बना रहा है. पीएम मोदी की स्क्रैच बने हुए मिट्टी के घड़े लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.

लोगों को खूब पसंद आ रहा है मोदी के स्क्रैच वाला घड़ा

पीएम मोदी से प्रेरित होकर घड़े पर लिख रहा संदेश
जहां एक ओर भारत और चीन में चल रहे विवाद के कारण देश भर के लोगों में चीन के खिलाफ अक्रोश है. पूरे देश में लोग अपने-अपने तरीकों से चीन का विरोध भी कर रहे हैं. वहीं कानपुर का एक कारीगर लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है. कानपुर जनपद में रिंकू के द्वारा बनाए गए मिट्टी के घड़े लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. कारीगर रिंकू मिट्टी के घड़े बनाकर बाजार में बेचता है. रिंकू इन मिट्टी के घड़ों पर 'स्वदेशी अपनाओ' का स्लोगन लिखता है. साथ ही घड़े पर पीएम मोदी की स्क्रैच भी बनाता है.

इसे पढ़ें-कानपुर देहात: मार्च 2021 तक पूरा होगा सरैनी पुल का निर्माण कार्य


पीएम मोदी की स्क्रैच वाले घड़ों की बढ़ रही मांग
घड़ा बनाने बाले कारीगर रिंकू का कहना है कि पीएम मोदी की स्क्रैच वाले घड़े लोगों को लुभा रहे हैं. मोदी की स्क्रैच बने हुए घड़ों की बिक्री बढ़ गई है. लोग पहले से ही उसे घड़ा बनाने के लिए आर्डर कर रहे हैं. वहीं स्वदेशी अपनाओ वाले स्लोगन लिखे घड़े भी लोगों खरीद रहे हैं. कारीगर रिंकू ने बताया कि उसने पीएम मोदी से प्रेरित होकर घड़े पर स्क्रैच बनाना शुरू किया है. जिसके बाद से घड़े के खरीददारों की संख्या बढ़ गई है.

कानपुरः जिले में घड़े बनाने वाले कारीगर ने स्वदेशी सामान को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की है. दरअसल, कारीगर रिंकू स्वदेशी सामान की ओर लोगों का ध्यान आकर्षिक करने के लिए घड़े पर संदेश लिख रहा है. साथ ही मिट्टी के घड़े पर पीएम मोदी की फोटो का स्क्रैच भी बना रहा है. पीएम मोदी की स्क्रैच बने हुए मिट्टी के घड़े लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.

लोगों को खूब पसंद आ रहा है मोदी के स्क्रैच वाला घड़ा

पीएम मोदी से प्रेरित होकर घड़े पर लिख रहा संदेश
जहां एक ओर भारत और चीन में चल रहे विवाद के कारण देश भर के लोगों में चीन के खिलाफ अक्रोश है. पूरे देश में लोग अपने-अपने तरीकों से चीन का विरोध भी कर रहे हैं. वहीं कानपुर का एक कारीगर लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है. कानपुर जनपद में रिंकू के द्वारा बनाए गए मिट्टी के घड़े लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. कारीगर रिंकू मिट्टी के घड़े बनाकर बाजार में बेचता है. रिंकू इन मिट्टी के घड़ों पर 'स्वदेशी अपनाओ' का स्लोगन लिखता है. साथ ही घड़े पर पीएम मोदी की स्क्रैच भी बनाता है.

इसे पढ़ें-कानपुर देहात: मार्च 2021 तक पूरा होगा सरैनी पुल का निर्माण कार्य


पीएम मोदी की स्क्रैच वाले घड़ों की बढ़ रही मांग
घड़ा बनाने बाले कारीगर रिंकू का कहना है कि पीएम मोदी की स्क्रैच वाले घड़े लोगों को लुभा रहे हैं. मोदी की स्क्रैच बने हुए घड़ों की बिक्री बढ़ गई है. लोग पहले से ही उसे घड़ा बनाने के लिए आर्डर कर रहे हैं. वहीं स्वदेशी अपनाओ वाले स्लोगन लिखे घड़े भी लोगों खरीद रहे हैं. कारीगर रिंकू ने बताया कि उसने पीएम मोदी से प्रेरित होकर घड़े पर स्क्रैच बनाना शुरू किया है. जिसके बाद से घड़े के खरीददारों की संख्या बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.