ETV Bharat / state

वार्ड मित्र बनने के लिए 15 दिसंबर तक करें आवेदन, सांसद ने शुरू की स्कीम - Apply till December 15

अपने वार्ड की सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए और जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए जो लोग वार्ड मित्र बनना चाहते हैं, वो 15 दिसंबर तक स्वरूप नगर स्थित निकुंज कार्यालय में आकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदक की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही उसकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12 वीं तक हो.

c
c
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 2:35 PM IST

कानपुर: अपने वार्ड की सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए और जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए जो लोग वार्ड मित्र बनना चाहते हैं, वो 15 दिसंबर तक स्वरुप नगर स्थित निकुंज कार्यालय में आकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदक की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही उसकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12 वीं तक हो. इसके अलावा आवेदक को मोबाइल एप संचालन की भी अच्छी जानकारी हो. शहर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने अब 49 वार्डों के लिए आवेदन मांगे हैं.

88 वार्डों में शुरू होनी है वार्ड मित्र योजना : सांसद सत्यदेव पचौरी (MP Satyadev Pachauri) ने बताया वार्ड मित्र योजना शहर के 88 वार्डों में शुरू होनी है. इस योजना से यह पता लगाया जाएगा कि आखिर केंद्र व प्रदेश सरकार कि योजनाओं का लाभ पात्रों को मिला या नहीं. इसके लिए जो वार्ड मित्र हैं वो घर-घर जाएंगे और सभी रहने वालों से संवाद करेंगे. उन्होंने कहा नए साल से इस योजना कि शुरुआत होगी. 39 वार्डों में वार्ड मित्रों के इंटरव्यू करा लिए गए हैं. सभी वार्ड मित्रों को 5 हज़ार रुपए भी दिए जाएंगे.


सियासी नजर से देख रहे विपक्षी: शहर में एक ओर सांसद जहां वार्ड मित्र योजना शुरू करने जा रहे हैं, तो वहीं विपक्ष के नेता इसे आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सियासी दांव बता रहे हैं. विपक्ष के नेताओं का कहना है (Opposition leaders say) कि इस योजना से आम जन को किसी तरह का लाभ नहीं मिलने वाला है.Body:समीर दीक्षित, 8934909090Conclusion:जिनकी थम्बनेल है वो भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर में केस्को कर्मी ने काटी बिजली, सपा नेता ने दी धमकी

कानपुर: अपने वार्ड की सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए और जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए जो लोग वार्ड मित्र बनना चाहते हैं, वो 15 दिसंबर तक स्वरुप नगर स्थित निकुंज कार्यालय में आकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदक की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही उसकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12 वीं तक हो. इसके अलावा आवेदक को मोबाइल एप संचालन की भी अच्छी जानकारी हो. शहर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने अब 49 वार्डों के लिए आवेदन मांगे हैं.

88 वार्डों में शुरू होनी है वार्ड मित्र योजना : सांसद सत्यदेव पचौरी (MP Satyadev Pachauri) ने बताया वार्ड मित्र योजना शहर के 88 वार्डों में शुरू होनी है. इस योजना से यह पता लगाया जाएगा कि आखिर केंद्र व प्रदेश सरकार कि योजनाओं का लाभ पात्रों को मिला या नहीं. इसके लिए जो वार्ड मित्र हैं वो घर-घर जाएंगे और सभी रहने वालों से संवाद करेंगे. उन्होंने कहा नए साल से इस योजना कि शुरुआत होगी. 39 वार्डों में वार्ड मित्रों के इंटरव्यू करा लिए गए हैं. सभी वार्ड मित्रों को 5 हज़ार रुपए भी दिए जाएंगे.


सियासी नजर से देख रहे विपक्षी: शहर में एक ओर सांसद जहां वार्ड मित्र योजना शुरू करने जा रहे हैं, तो वहीं विपक्ष के नेता इसे आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सियासी दांव बता रहे हैं. विपक्ष के नेताओं का कहना है (Opposition leaders say) कि इस योजना से आम जन को किसी तरह का लाभ नहीं मिलने वाला है.Body:समीर दीक्षित, 8934909090Conclusion:जिनकी थम्बनेल है वो भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर में केस्को कर्मी ने काटी बिजली, सपा नेता ने दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.