कानपुर: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट हॉस्पिटल में एंटीबायोटिक दवाएं खत्म हो गई हैं. इसके बाद मेडिकल कॉलेज के आला अधिकारियों ने इमरजेंसी मीटिंग करके कोविड और नॉन कोविड मरीजों के इलाज में दवा न होने की वजह से आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए 25 लाख रुपये की दवा खरीदने का ऑर्डर दे दिया है. बता दें कि शासन ने मेडिकल कॉलेज को सिर्फ 20 फीसदी ही दवा बाहर से खरीदने की अनुमति दी थी, जिस वजह से यह दिक्कत आ रही है.
हॉस्पिटल की अधीक्षिका डॉ. ज्योति सक्सेना ने बताया कि दवा की कमी को लेकर उच्चाधिकारियों को कई बार लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सही जवाब नहीं आ रहा है. इस वजह से इमरजेंसी मीटिंग में यह बात तय हुई कि 25 लाख रुपये की जरूरी दवा की खरीद की जाएगी.
हॉस्पिटल की अधीक्षिका डॉ. ज्योति सक्सेना ने बताया कि शासन ने पहले कहा था कि 20 की जगह 40 फीसदी दवा मेडिकल कॉलेज बाहर से खरीद सकते हैं, लेकिन अभी तक लिखित में कोई आदेश नहीं आया है. इस वजह से खरीदी नहीं हो पा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि इस बात को हर मीटिंग में उठाया जा रहा है, लेकिन अभी तक इस पर शासन स्तर पर कोई आदेश जारी नहीं किया है.