ETV Bharat / state

कानपुर: 24 दिन से लापता है अंकित दुबे, पता बताने वाले को दोस्त देंगे एक लाख - अंकित दुबे लापता

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले स्थित गोविंद नगर थाना क्षेत्र से अंकित दुबे नाम का युवक 24 दिन से लापता है. पुलिस अभी तक अंकित को नहीं ढूंढ पाई है. वहीं अब अंकित के दोस्तों का कहना है कि जो भी उसका पता बताएगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

ankit dubey has been missing for 24 days in kanpur
अंकित का पता बताने वाले को मिलेगा एक लाख रुपये.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 8:11 PM IST

कानपुर: गोविंद नगर थाना क्षेत्र में बीते 24 दिनों से अंकित दुबे नाम का युवक लापता है. परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक अंकित का कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं गोविंद नगर थाना से थोड़ी ही दूर बर्रा थाने में हुए संजीत अपहरण हत्याकांड के मामले से अंकित के परिजन और उसके दोस्त काफी घबराए हुए हैं. अंकित के दोस्तों ने अंकित की सूचना व पता बताने वाले को 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. इसके अलावा अंकित का पोस्टर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के प्रमुख चौराहों पर भी चिपकाया गया है.

ankit dubey has been missing for 24 days in kanpur
अंकित का चिपकाया गया पोस्टर.

बता दें कि जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बर्रा थाना क्षेत्र के संजीत यादव अपहरण और हत्याकांड का अभी पूरी तरह से खुलासा भी नहीं हुआ था कि पता चला कि गोविंद नगर में 24 दिन से एक युवक अंकित दुबे गायब है. 24 दिन बीत जाने के बाद भी कानपुर पुलिस युवक का पता नहीं लगा पाई है. वहीं कानपुर के नए एसएसपी ने कल मीडिया से बातचीत में कहा कि सर्विलांस की टीम लगी हुई है और जल्द से जल्द युवक को बरामद किया जाएगा.

अंकित का पता बताने वाले को मिलेगा एक लाख रुपये.

गोविंद नगर निवासी अंकित दुबे एक फर्नीचर के शोरूम में काम करता था. अंकित को भाजपा का सदस्य भी बताया जा रहा है. बीती 5 जुलाई को अंकित सुबह घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लगा पाई है.

ये भी पढ़ें: कानपुर: सितंबर 2019 से लापता है छात्र, पिता को अब भी है मिलने की आस

मामले को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया था कि पुलिस लगातार अंकित को ढूंढ निकालने के प्रयास में जुटी है. अंकित के दोस्तों और जान पहचान वालों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ खास सफलता नहीं मिली है.

कानपुर: गोविंद नगर थाना क्षेत्र में बीते 24 दिनों से अंकित दुबे नाम का युवक लापता है. परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक अंकित का कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं गोविंद नगर थाना से थोड़ी ही दूर बर्रा थाने में हुए संजीत अपहरण हत्याकांड के मामले से अंकित के परिजन और उसके दोस्त काफी घबराए हुए हैं. अंकित के दोस्तों ने अंकित की सूचना व पता बताने वाले को 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. इसके अलावा अंकित का पोस्टर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के प्रमुख चौराहों पर भी चिपकाया गया है.

ankit dubey has been missing for 24 days in kanpur
अंकित का चिपकाया गया पोस्टर.

बता दें कि जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बर्रा थाना क्षेत्र के संजीत यादव अपहरण और हत्याकांड का अभी पूरी तरह से खुलासा भी नहीं हुआ था कि पता चला कि गोविंद नगर में 24 दिन से एक युवक अंकित दुबे गायब है. 24 दिन बीत जाने के बाद भी कानपुर पुलिस युवक का पता नहीं लगा पाई है. वहीं कानपुर के नए एसएसपी ने कल मीडिया से बातचीत में कहा कि सर्विलांस की टीम लगी हुई है और जल्द से जल्द युवक को बरामद किया जाएगा.

अंकित का पता बताने वाले को मिलेगा एक लाख रुपये.

गोविंद नगर निवासी अंकित दुबे एक फर्नीचर के शोरूम में काम करता था. अंकित को भाजपा का सदस्य भी बताया जा रहा है. बीती 5 जुलाई को अंकित सुबह घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लगा पाई है.

ये भी पढ़ें: कानपुर: सितंबर 2019 से लापता है छात्र, पिता को अब भी है मिलने की आस

मामले को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया था कि पुलिस लगातार अंकित को ढूंढ निकालने के प्रयास में जुटी है. अंकित के दोस्तों और जान पहचान वालों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ खास सफलता नहीं मिली है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.