कानपुर: गोविंद नगर थाना क्षेत्र में बीते 24 दिनों से अंकित दुबे नाम का युवक लापता है. परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक अंकित का कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं गोविंद नगर थाना से थोड़ी ही दूर बर्रा थाने में हुए संजीत अपहरण हत्याकांड के मामले से अंकित के परिजन और उसके दोस्त काफी घबराए हुए हैं. अंकित के दोस्तों ने अंकित की सूचना व पता बताने वाले को 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. इसके अलावा अंकित का पोस्टर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के प्रमुख चौराहों पर भी चिपकाया गया है.
बता दें कि जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बर्रा थाना क्षेत्र के संजीत यादव अपहरण और हत्याकांड का अभी पूरी तरह से खुलासा भी नहीं हुआ था कि पता चला कि गोविंद नगर में 24 दिन से एक युवक अंकित दुबे गायब है. 24 दिन बीत जाने के बाद भी कानपुर पुलिस युवक का पता नहीं लगा पाई है. वहीं कानपुर के नए एसएसपी ने कल मीडिया से बातचीत में कहा कि सर्विलांस की टीम लगी हुई है और जल्द से जल्द युवक को बरामद किया जाएगा.
गोविंद नगर निवासी अंकित दुबे एक फर्नीचर के शोरूम में काम करता था. अंकित को भाजपा का सदस्य भी बताया जा रहा है. बीती 5 जुलाई को अंकित सुबह घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लगा पाई है.
ये भी पढ़ें: कानपुर: सितंबर 2019 से लापता है छात्र, पिता को अब भी है मिलने की आस
मामले को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया था कि पुलिस लगातार अंकित को ढूंढ निकालने के प्रयास में जुटी है. अंकित के दोस्तों और जान पहचान वालों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ खास सफलता नहीं मिली है.