कानपुर: देशभर में भले ही धार्मिक स्थल खुलने लगे हैं लेकिन कानपुर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए महानगर के धार्मिक स्थल फिलहाल बंद ही रहेंगे. कानपुर के धर्म गुरुओं ने जिला प्रशासन के साथ बैठक कर धार्मिक स्थलों को न खोलने का फैसला लिया है. धर्म गुरुओं का कहना है कि प्रशासन ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसका पालन करा पाना बहुत मुश्किल है.
लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. वहीं अनलॉक 1.0 में धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया गया था लेकिन कानपुर में बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 जून तक सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने का जिला प्रशासन ने आदेश दिया था. वहीं गुरुवार को फिर एक बार फिर धर्म गुरुओं की जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई. बैठक में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए फिलहाल धार्मिक स्थल 31 जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया गया.
अब 31 जुलाई के बाद ही धार्मिक स्थलों के खुलने पर दोबारा निर्णय होगा. तब तक कानपुर महानगर के सारे धर्मों के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. बैठक में कोरोना वायरस के चलते सर्वसम्मति से सभी धर्म गुरुओं ने यह निर्णय लिया कि जब तक कोरोनावायरस नगर में कम नहीं होगा, तब तक धार्मिक स्थल बंद ही रखे जाएंगे.