कानपुर: बिल्हौर स्थित एक गेस्ट हाउस में शनिवार को ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से महिगवां ग्राम प्रधान अजीत सिंह रजावत को निर्विरोध प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना गया. पिछली पंचवर्षीय में भी अजीत सिंह रजावत प्रधान संघ रह चुके हैं. पुन: ये पद मिलने पर बीजेपी विधायक भगवती प्रसाद सागर ने उनका स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें-UP PANCHAYAT CHUNAV 2021: रिक्त पदों पर चुनाव के लिए आज नामांकन
प्रधानों ने किया स्वागत
बिल्हौर बलॉक के सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ अध्यक्ष का स्वागत कर बधाई दी. इस दौरान एडवोकेट राज कुमार सिंह भदौरिया मुहीउद्दीनपुर, राघवेन्द्र कुमार नसिरापुर, मजाहिर हुसैन मकनपुर, प्रिया कटियार ददिखा, वीरेंद्र कुमार संजती बादशाहपुर, मुकेश राधन, अभिजीत सिंह पूरा, सौरभ दरियापुर, श्याम बिहारी सुभानपुर, विमलेश मिश्रा सैबसू, वीरेंद्र कटियार बिल्हौर देहात, रमन सिंह चंदेल प्रधान पति औरंगपुर सांभी समेत कई निर्वाचित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे. साथ ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राम किशोर पाल, पूर्व बार अध्यक्ष अभिषेक पांडेय, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाह, रजनीश दिवाकर, टुन्नू मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग अवस्थी( मार्शल ), हरीनाथ सिंह, मो. रिजवान, एडवोकेट मोहम्मद रफीक और करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री शिवांश चन्देल ने नए प्रधान संघ अजीत सिंह रजावत को बधाई दी.