ETV Bharat / state

अग्निपथ भर्ती योजना: कानपुर में 11 केंद्रों पर चल रही ऑनलाइन परीक्षा - army recruitment exam

केंद्र सरकार की जिस योजना का देशभर में विरोध चल रहा था, आज उसी अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना भर्ती परीक्षा की शुरुआत हो गई है. कानपुर में 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा चल रही है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा आयोजित की गई है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं.

etv bharat
अग्निपथ भर्ती योजना
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 12:43 PM IST

कानपुर: महानगर में रविवार से अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती परीक्षा की शुरुआत हो गई है. शहर के 11 परीक्षा केंद्रों पर तीन पालिओं में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित है. पुलिस और एयर फोर्स के जवान परीक्षा केंद्रों पर मौजूद हैं. सीसीटीवी कैमरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है. शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं.

गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती को लेकर देशभर में युवाओं ने बड़े विरोध प्रदर्शन किए थे. देश के युवा केंद्र सरकार की इस योजना से नाखुश थे. हालांकि भर्ती निलकते ही युवाओं का गुस्सा शांत हो गया और बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा भी लिया है. इस योजना को लेकर केंद्र सरकार ने पहले ही कहा था कि युवाओं को इससे लाभ होगा. भले ही कुछ युवाओं को भ्रमित किया गया हो, लेकिन माना जा रहा है कि उनके भविष्य के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी.

आज रविवार को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा की शुरूआत हो गई है. दूर दराज से अभ्यर्थी परीक्षा देने कानपुर महानगर पहुंचे हैं. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के भीतर जाने के लिए गाइडलाइन का पालन करना पड़ रहा है. गाइडलाइंस के मुताबिक कोई भी परीक्षार्थी फुल शर्ट या टीशर्ट पहनकर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जा सकेंगे. गाइडलाइन का पालन करते हुए कई परीक्षार्थी केवल बनियान पहनकर परीक्षा दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जवानों की भर्ती में जाति कॉलम पर बोले राजनाथ- 'ये नियम आजादी से पहले का है, कोई बदलाव नहीं हुआ'

पुलिस और एयर फोर्स के जवान केंद्रों पर मौजूद हैं. सीसीटीवी कैमरे और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से परीक्षा केंद्रों की लगातार निगरानी की जा रही है. इसके अलावा कानपुर सेंट्रल और झकरकटी बस अड्डा पर भी पुलिस मौजूद है. कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई है. परीक्षार्थियों के आने जाने वाली जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: महानगर में रविवार से अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती परीक्षा की शुरुआत हो गई है. शहर के 11 परीक्षा केंद्रों पर तीन पालिओं में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित है. पुलिस और एयर फोर्स के जवान परीक्षा केंद्रों पर मौजूद हैं. सीसीटीवी कैमरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है. शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं.

गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती को लेकर देशभर में युवाओं ने बड़े विरोध प्रदर्शन किए थे. देश के युवा केंद्र सरकार की इस योजना से नाखुश थे. हालांकि भर्ती निलकते ही युवाओं का गुस्सा शांत हो गया और बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा भी लिया है. इस योजना को लेकर केंद्र सरकार ने पहले ही कहा था कि युवाओं को इससे लाभ होगा. भले ही कुछ युवाओं को भ्रमित किया गया हो, लेकिन माना जा रहा है कि उनके भविष्य के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी.

आज रविवार को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा की शुरूआत हो गई है. दूर दराज से अभ्यर्थी परीक्षा देने कानपुर महानगर पहुंचे हैं. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के भीतर जाने के लिए गाइडलाइन का पालन करना पड़ रहा है. गाइडलाइंस के मुताबिक कोई भी परीक्षार्थी फुल शर्ट या टीशर्ट पहनकर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जा सकेंगे. गाइडलाइन का पालन करते हुए कई परीक्षार्थी केवल बनियान पहनकर परीक्षा दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जवानों की भर्ती में जाति कॉलम पर बोले राजनाथ- 'ये नियम आजादी से पहले का है, कोई बदलाव नहीं हुआ'

पुलिस और एयर फोर्स के जवान केंद्रों पर मौजूद हैं. सीसीटीवी कैमरे और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से परीक्षा केंद्रों की लगातार निगरानी की जा रही है. इसके अलावा कानपुर सेंट्रल और झकरकटी बस अड्डा पर भी पुलिस मौजूद है. कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई है. परीक्षार्थियों के आने जाने वाली जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 24, 2022, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.