कानपुर: कांग्रेस पार्टी भले ही लाख दावे करे कि वो अपने कार्यकर्ताओं के सुख दुख में उनका साथ देती है, लेकिन उनके दावे खोखले साबित हो रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के खोखले दावों की पोल कानपुर में कांग्रेसी नेता के परिवार ने खोलकर रख दी.
न्याय की आस लगाए मृतक शोएब का परिवार
- चकेरी थाना क्षेत्र के रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता शोएब की 09 सितम्बर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- हत्या के बाद परिजनों ने अपनी तहरीर में रवींद्र यादव उसकी पत्नी और माता-पिता को हत्या का आरोपी बताया था.
- पुलिस ने केवल रवींद्र के खिलाफ कार्रवाई की, जबकि बाकी को छोड़ दिया.
- शोएब की हत्या होने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांत्वना देने घर पहुंचे थे और कार्रवाई का भरोसा दिया था.
- प्रियंका गांधी ने शोएब की हत्या के बाद ट्वीट करके अफसोस जाहिर किया था.
- कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओ ने शोएब के परिजनों को भरोसा तो दिलाया, लेकिन वो केवल दिखावा साबित हुआ.
रवींद्र यादव के साथ-साथ उसकी मां व पत्नी भी बराबर की दोषी है, क्योंकि बन्दूक और गोली उन्होंने ही लाकर दी थी और कहा था कि इसको जान से मार डालो .
- नादिरा बेगम, मृतक शोएब की मां