कानपुर: जिले के बिकरू गांव में हुई पुलिस और विकास दुबे के बीच मुठभेड़ में डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. मुठभेड़ में शहीद सीओ की पत्नी के बैंक अकाउंट में प्रशासन ने मुआवजे की एक करोड़ रकम आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर की. मंगलवार को राज्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय शहीद सीओ के घर पहुंचे और बैंक स्टेटमेंट उनके परिवार को सौंपा.
विकास दुबे को दी जाएगी सख्त सजा
मंत्री ने कहा कि अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा और सरकार शहीदों के परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पेंशन भी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि परिवार सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहेगा तो उन्हें मुख्यमंत्री जी से भी भेंट कराई जाएगी. चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि विकास दुबे जल्दी पकड़ा जाएगा और उसको सख्त सजा दी जायेगी. राज्यमंत्री ने कहा कि उसको इतनी सख्त सजा दी जाएगी कि उसकी आने वाली पुश्तें भी अपराध करना भूल जाएंगी.
ये था मामला
कानपुर महानगर के थाना चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गए 8 पुलिसकर्मियों की कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी. मुठभेड़ के बाद पूरे प्रदेश भर में खलबली मच गई थी. घटना के बाद सीएम ने शहीद के परिजनों को 1 लाख रुपये मुआवजा एक सरकारी नौकरी और असाधारण पेंशन देने की बात कही थी.