ETV Bharat / state

कानपुर: अवैध पटाखों के भंडारण पर होगी कार्रवाई, रोज 2 घंटे चलेगा चेकिंग अभियान - कानपुर में पटाखों की दुकान

कानपुर में दीपावली के मौके पर कई बार अवैध पटाखों के निर्माण और भंडारण के चलते हादसे हो चुके हैं. इन हादसों को रोकने के लिए कानपुर में पुलिस ने चेकिंग अभियान की शुरुआत की है.

illegal firecrackers in kanpur
अवैध पटाखों के भंडारण पर होगी कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 7:18 PM IST

कानपुर: जिले में अवैध पटाखों के भंडारण से होने वाले हैं हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. डीआईजी ने सभी थानेदारों को पटाखों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक सभी थानेदार अपने क्षेत्र में हर दिन दो घंटे सिर्फ पटाखों के लिए चेकिंग अभियान चलाएंगे. इस दौरान पुलिस वाले यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में कहीं भी पटाखों का अवैध तरीके से भंडारण न किया गया हो.

वैध लाइसेंस के बिना न हो बिक्री
डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने आदेश दिया है कि पुलिस वाले यह भी देखेंगे कि बिना लाइसेंस के पटाखे ना बेचे जाएं साथ ही साथ लाइसेंस में निर्धारित की गई मात्रा से अधिक पटाखे पाए जाने पर कार्रवाई भी करेंगे. इस अभियान के लिए थानेदारों को फायर बिग्रेड के अधिकारियों से कोऑर्डिनेट करने को भी कहा गया है, जिससे उन्हें अपने क्षेत्र के लाइसेंस धारकों की जानकारी मिल सके.

हादसों से लिया सबक
कानपुर में दीपावली के आस-पास कई बार अवैध पटाखों के निर्माण और भंडारण के चलते हादसे हो चुके हैं. तो वहीं प्रदेश के कई जिलों में इस साल भी हादसों से कई लोगों की जान जा चुकी है. इन हादसों को रोकने के लिए कानपुर में पुलिस ने चेकिंग अभियान की शुरुआत की है. शहर की तंग गलियों में भी अवैध तरीके से भंडारण किए जाने की शिकायतें मिल रही है.

एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत होगी कड़ी कार्रवाई
डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने सभी थाना अध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि नियम के खिलाफ बिक्री और भंडारण पाए पर माल जब्त करने के साथ ही सजा दिलाने के लिए एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

कानपुर: जिले में अवैध पटाखों के भंडारण से होने वाले हैं हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. डीआईजी ने सभी थानेदारों को पटाखों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक सभी थानेदार अपने क्षेत्र में हर दिन दो घंटे सिर्फ पटाखों के लिए चेकिंग अभियान चलाएंगे. इस दौरान पुलिस वाले यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में कहीं भी पटाखों का अवैध तरीके से भंडारण न किया गया हो.

वैध लाइसेंस के बिना न हो बिक्री
डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने आदेश दिया है कि पुलिस वाले यह भी देखेंगे कि बिना लाइसेंस के पटाखे ना बेचे जाएं साथ ही साथ लाइसेंस में निर्धारित की गई मात्रा से अधिक पटाखे पाए जाने पर कार्रवाई भी करेंगे. इस अभियान के लिए थानेदारों को फायर बिग्रेड के अधिकारियों से कोऑर्डिनेट करने को भी कहा गया है, जिससे उन्हें अपने क्षेत्र के लाइसेंस धारकों की जानकारी मिल सके.

हादसों से लिया सबक
कानपुर में दीपावली के आस-पास कई बार अवैध पटाखों के निर्माण और भंडारण के चलते हादसे हो चुके हैं. तो वहीं प्रदेश के कई जिलों में इस साल भी हादसों से कई लोगों की जान जा चुकी है. इन हादसों को रोकने के लिए कानपुर में पुलिस ने चेकिंग अभियान की शुरुआत की है. शहर की तंग गलियों में भी अवैध तरीके से भंडारण किए जाने की शिकायतें मिल रही है.

एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत होगी कड़ी कार्रवाई
डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने सभी थाना अध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि नियम के खिलाफ बिक्री और भंडारण पाए पर माल जब्त करने के साथ ही सजा दिलाने के लिए एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.