ETV Bharat / state

कानपुर: घाटमपुर में ABVP और पत्रकार एसोशिएशन ने किया प्रदर्शन

कानपुर जिले में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं और पत्रकार एसोशिएशन घाटमपुर ने एक निजी चैनल के चीफ एडिटर की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 4:44 PM IST

नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन.
नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन.

कानपुर: घाटमपुर में पत्रकार एसोशिएशन ने एक निजी चैनल के चीफ एडिटर की गिरफ्तारी के विरोध में हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पत्रकारों ने सरकार की निंदा करते हुए नायब तहसीलदार अतुल हर्ष को ज्ञापन सौंपा.

पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई से देश भर से विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद जगह-जगह लोगों ने जुलूस निकाला और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतले फूंके. घाटमपुर में पत्रकार एसोशिएशन के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द ही पत्रकार की रिहाई की मांग की.

पत्रकार एसोशिएशन घाटमपुर के कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि देश में आएदिन लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ कोई न कोई गलत घटना हो रही है. बावजूद इसके सरकार व प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

अखिल भारतीय परिषद के युवा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी महाराष्ट्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की और उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने पत्रकार की रिहाई की मांग की. इस प्रदर्शन में जिला संगठन मंत्री हिमांशु द्विवेदी, जिला संयोजक अपूर्व भदौरिया और तहसील संयोजक हिमांशु कश्यप समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कानपुर: घाटमपुर में पत्रकार एसोशिएशन ने एक निजी चैनल के चीफ एडिटर की गिरफ्तारी के विरोध में हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पत्रकारों ने सरकार की निंदा करते हुए नायब तहसीलदार अतुल हर्ष को ज्ञापन सौंपा.

पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई से देश भर से विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद जगह-जगह लोगों ने जुलूस निकाला और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतले फूंके. घाटमपुर में पत्रकार एसोशिएशन के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द ही पत्रकार की रिहाई की मांग की.

पत्रकार एसोशिएशन घाटमपुर के कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि देश में आएदिन लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ कोई न कोई गलत घटना हो रही है. बावजूद इसके सरकार व प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

अखिल भारतीय परिषद के युवा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी महाराष्ट्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की और उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने पत्रकार की रिहाई की मांग की. इस प्रदर्शन में जिला संगठन मंत्री हिमांशु द्विवेदी, जिला संयोजक अपूर्व भदौरिया और तहसील संयोजक हिमांशु कश्यप समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.