ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: AAP सांसद ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार - kisan andolan delhi

किसान आंदोलन को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. सांसद ने किसान आदोलन का जिम्मेदार केंद्र सरकार को ठहराया है.

AAP सांसद संजय सिंह
AAP सांसद संजय सिंह
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:19 PM IST

कानपुर: आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह बुधवार को कानपुर पहुंचे. वह लखनऊ से पार्टी मीटिंग करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे. कानपुर में उन्होंने किसान आंदोलन पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने इस आंदोलन के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर ध्यान नहीं दे रही. इसके चलते कल हिंसा हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हीला हवाली के चलते ही दिल्ली में इतनी बड़ी घटना हुई है.उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस घटना की जांच कराने की भी मांग की.


केंद्र सरकार नहीं दे रही ध्यान
राजधानी लखनऊ में पार्टी मीटिंग करने के बाद दिल्ली लौट रहे सांसद संजय सिंह ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर किसान आंदोलन पर बयान दिया. उन्होंने दिल्ली में हुई घटना के लिए केंद्र सरकार को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. सांसद ने कहा कि ढाई महीने से चल रहे किसान आंदोलन को सरकार धृतराष्ट्र के तरीके से देख रही है.

आंदोलनकारियों की फोटो भाजपा नेताओं के साथ

सांसद संजय सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन में हुई हिंसा की जिम्मेदारी किसान यूनियन के नेताओं ने नहीं ली है. इन आंदोलनकारियों की फोटो भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के साथ देखी जा सकती है. इससे स्पष्ट है कि इसके पीछे किसका हाथ है. सांसद ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इसलिए इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के द्वारा की जानी चाहिए.

कानपुर: आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह बुधवार को कानपुर पहुंचे. वह लखनऊ से पार्टी मीटिंग करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे. कानपुर में उन्होंने किसान आंदोलन पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने इस आंदोलन के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर ध्यान नहीं दे रही. इसके चलते कल हिंसा हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हीला हवाली के चलते ही दिल्ली में इतनी बड़ी घटना हुई है.उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस घटना की जांच कराने की भी मांग की.


केंद्र सरकार नहीं दे रही ध्यान
राजधानी लखनऊ में पार्टी मीटिंग करने के बाद दिल्ली लौट रहे सांसद संजय सिंह ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर किसान आंदोलन पर बयान दिया. उन्होंने दिल्ली में हुई घटना के लिए केंद्र सरकार को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. सांसद ने कहा कि ढाई महीने से चल रहे किसान आंदोलन को सरकार धृतराष्ट्र के तरीके से देख रही है.

आंदोलनकारियों की फोटो भाजपा नेताओं के साथ

सांसद संजय सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन में हुई हिंसा की जिम्मेदारी किसान यूनियन के नेताओं ने नहीं ली है. इन आंदोलनकारियों की फोटो भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के साथ देखी जा सकती है. इससे स्पष्ट है कि इसके पीछे किसका हाथ है. सांसद ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इसलिए इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के द्वारा की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.