ETV Bharat / state

सालों से सूखे पड़े कुएं में फूट पड़ी जलधारा, चमत्कार मान पूजने लगे लोग

कानपुर में सालों से सूखे पड़े कुंए (dry wells) में अचानक पानी निकलने लगा. गांववालों के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था. जैसे-जैसे बात फैली, कुंए के पास भीड़ जुटती गई. लोगों ने कुंए के पानी को ईश्वरीय चमत्कार (divine miracle) मान लिया. यह कुंआ अब आसपास के लोगों के लिए भी कौतूहल बना है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 8:08 PM IST

कानपुर में सालों से सूखे पड़े कुंए से पानी निकला तो लोगों की भीड़ जुट गई.

कानपुर: घाटमपुर के चौबेपुर गांव में शुक्रवार को एक ऐसा वाकया हुआ, जिससे गांव के लोग हैरान हो गए और इसे ईश्वरीय चमत्कार मान लिया. दरअसल, मंदिर के पास स्थित कुआं सालों से सूखा पड़ा था. अचानक कुएं से पानी निकलने की खबर फैल गई. देखते ही देखते लोगों का मजमा कुएं पर लग गया.

कुएं के पानी को प्रसाद मान बोतलों में भरकर ले गए लोग : जब सूखे कुएं से पानी निकलने की जानकारी हुई तो पूरा गांव ही दौड़ पड़ा. इसके बाद बाल्टी से पानी निकालने की होड़ लग गई. कई लोग खाली बोतल लेकर पहुंच गए.थोड़ी देर बाद ही कुछ लोगों ने कुएं के पास अगरबत्ती जलाना और पुष्प चढ़ाना तक शुरू कर दिया. पूरे मामले को धर्म-आध्यात्म से जोड़ दिया.

लोगों ने कहा- मंदिर में करते थे प्रार्थना, भगवान ने सुन ली : लोगों का कहना था कि सालों से गांव के लोग चाहते थे कि कुएं के पानी का वह उपयोग कर सकें. लेकिन कुआं पूरी तरह से सूख गया था. समीप बने मंदिर में लोग प्रार्थना करते थे कि कुएं में किसी तरह पानी आ जाए. आखिरकार भगवान ने उनकी सुन ली. शुक्रवार को जब लोगों को पता लगा कि कुएं में पानी आ गया है तो उनकी खुशी देखते बनी. ढोल की थाप के बीच लोगों ने कुएं के पानी को इस तरह से दूसरों को बांटा, जैसे प्रसाद हो.

कुएं का पानी लेने बीमार भी पहुंचे: गांव के लोगों ने बताया कि सालों पहले ऐसी मान्यता थी कि इस कुएं के पानी को जो ग्रहण कर लेता था, उसके कई रोग ठीक हो जाते थे. जब यह बात आसपास के गांवों तक पहुंची तो कई बीमार लोग भी कुएं के पास पहुंच गए.

यह भी पढ़ें : Sharadiya Navratri 2023: इस मंदिर में मां की मूर्ति से टपकता है पानी, जिसे पीने से आंख और पेट रोग हो जाते हैं ठीक

यह भी पढ़ें : watch vedio सपेरे ने जैसे ही बजाई बीन, बिल से बाहर आकर मचलने लगी जहरीली नागिन

कानपुर में सालों से सूखे पड़े कुंए से पानी निकला तो लोगों की भीड़ जुट गई.

कानपुर: घाटमपुर के चौबेपुर गांव में शुक्रवार को एक ऐसा वाकया हुआ, जिससे गांव के लोग हैरान हो गए और इसे ईश्वरीय चमत्कार मान लिया. दरअसल, मंदिर के पास स्थित कुआं सालों से सूखा पड़ा था. अचानक कुएं से पानी निकलने की खबर फैल गई. देखते ही देखते लोगों का मजमा कुएं पर लग गया.

कुएं के पानी को प्रसाद मान बोतलों में भरकर ले गए लोग : जब सूखे कुएं से पानी निकलने की जानकारी हुई तो पूरा गांव ही दौड़ पड़ा. इसके बाद बाल्टी से पानी निकालने की होड़ लग गई. कई लोग खाली बोतल लेकर पहुंच गए.थोड़ी देर बाद ही कुछ लोगों ने कुएं के पास अगरबत्ती जलाना और पुष्प चढ़ाना तक शुरू कर दिया. पूरे मामले को धर्म-आध्यात्म से जोड़ दिया.

लोगों ने कहा- मंदिर में करते थे प्रार्थना, भगवान ने सुन ली : लोगों का कहना था कि सालों से गांव के लोग चाहते थे कि कुएं के पानी का वह उपयोग कर सकें. लेकिन कुआं पूरी तरह से सूख गया था. समीप बने मंदिर में लोग प्रार्थना करते थे कि कुएं में किसी तरह पानी आ जाए. आखिरकार भगवान ने उनकी सुन ली. शुक्रवार को जब लोगों को पता लगा कि कुएं में पानी आ गया है तो उनकी खुशी देखते बनी. ढोल की थाप के बीच लोगों ने कुएं के पानी को इस तरह से दूसरों को बांटा, जैसे प्रसाद हो.

कुएं का पानी लेने बीमार भी पहुंचे: गांव के लोगों ने बताया कि सालों पहले ऐसी मान्यता थी कि इस कुएं के पानी को जो ग्रहण कर लेता था, उसके कई रोग ठीक हो जाते थे. जब यह बात आसपास के गांवों तक पहुंची तो कई बीमार लोग भी कुएं के पास पहुंच गए.

यह भी पढ़ें : Sharadiya Navratri 2023: इस मंदिर में मां की मूर्ति से टपकता है पानी, जिसे पीने से आंख और पेट रोग हो जाते हैं ठीक

यह भी पढ़ें : watch vedio सपेरे ने जैसे ही बजाई बीन, बिल से बाहर आकर मचलने लगी जहरीली नागिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.