कानपुर: जिले में लॉकडाउन के बीच भी मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है. सोमवार को कल्याणपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान आधा किलो चरस के साथ शातिर स्मगलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्मगलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
गुरुदेव चौकी इंचार्ज विनोद कुशवाहा लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सोमवार को गुरुदेव चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने एक शख्स को रोक लिया. संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से आधा किलो चरस बरामद हुआ.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि गिरफ्तारत तस्कर के ऊपर कानपुर कोतवाली, नजीराबाद, चकेरी समेत अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- कानपुर: लॉकडाउन में बच्ची के जन्मदिन पर केक लेकर पहुंची पुलिस