ETV Bharat / state

कानपुर: मकान में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत - कानपुर समाचार

यूपी के कानपुर में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मजदूर की करंट लगने से मौत
मजदूर की करंट लगने से मौत
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:29 AM IST

कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं मौत की खबर सुनकर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.

सहकर्मी ने बताया वाकया

मृतक के साथ काम कर रहे मुकेश ने बताया कि अनिल से मिस्त्री ने प्लास्टर बराबर करने वाली फंटी मांगी थी. इसके बाद अनिल ने फंटी को उठाया, लेकिन अनिल ने ध्यान नहीं दिया कि सामने पोल है और उसमें करंट आ रहा है. अनिल जैसे ही फंटी उठाकर चला, तो फंटी घर के बाहर लगे पोल के तार में छू गयी, जिससे अनिल करंट की चपेट में आ गया.

करंट का झटका इतना तेज था कि अनिल दूर जा गिरा, जिससे अनिल को गंभीर चोटें भी आईं. इसको देख काम कर रहे अन्य मजदूर अनिल को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पंहुचे यादव मार्केट चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं मौत की खबर सुनकर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.

सहकर्मी ने बताया वाकया

मृतक के साथ काम कर रहे मुकेश ने बताया कि अनिल से मिस्त्री ने प्लास्टर बराबर करने वाली फंटी मांगी थी. इसके बाद अनिल ने फंटी को उठाया, लेकिन अनिल ने ध्यान नहीं दिया कि सामने पोल है और उसमें करंट आ रहा है. अनिल जैसे ही फंटी उठाकर चला, तो फंटी घर के बाहर लगे पोल के तार में छू गयी, जिससे अनिल करंट की चपेट में आ गया.

करंट का झटका इतना तेज था कि अनिल दूर जा गिरा, जिससे अनिल को गंभीर चोटें भी आईं. इसको देख काम कर रहे अन्य मजदूर अनिल को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पंहुचे यादव मार्केट चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.