कानपुर: जनपद में एक बार फिर कोरोना वायरस के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. वहीं, कोरोना के 917 नए मामले आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिसे लेकर कानपुर में नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया. बता दें कि महानगर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, रविवार को कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत हो गई.
कानपुर में बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने जांच की संख्या बढ़ा दी है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके. जनपद में अब तक कोरोना की संख्या 37,789 पहुंच गया है. वहीं, मृतकों का आंकड़ा 888 पहुंच चुका है. कानपुर महानगर में कोरोना एक्टिव मामले की संख्या 4051 है.
इसे भी पढे़ं- कृषि मंत्री हुए कोरोना संक्रमित, साथ रहने वालों में खलबली