कानपुर : पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद कई गांवों से हिंसक घटनाएं सामने आईं. कानपुर महानगर से भी ऐसा ही मामला सामने आया. चौबेपुर इलाके में वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए और जमकर पत्थरबाजी की. पुलिस ने मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें : कानपुर में ऑक्सीजन की बर्बादी का वीडियो वायरल
दोनों पक्षोंं में हुआ पथराव
मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर गांव का है. शुक्रवार को आपसी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान पक्ष भीड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव होने लगा और खूब लाठी-डंडे चले.
मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात की गई है.