कानपुर: कोरोना वायरस जैसी महामारी से कैदियों को बचाने के लिए सरकार ने एक अच्छी पहल की है. देशभर के जिला कारागारों में बंद विचाराधीन कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का आदेश जारी किया गया है. कारागार में बंद विचाराधीन कैदियों को छोड़ने का आदेश आते ही मंगलवार को कानपुर कारागार से 65 कैदियों की रिहाई की गई.
पैरोल पर छोड़े गए 65 कैदी
जेलों में बनी बैरकों में एक साथ कई कैदी रहते हैं, ऐसे में उनमें संक्रमण होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. इसी को देखते हुए विचाराधीन कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने लिया है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कैदियों को किया रिहा
कानपुर जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी का कहना है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर ट्रायल वाले बंदियों को जेल में कोई संक्रमण न हो इसके लिए यह कदम उठाया गया है. जिलाधिकारी ने बताया की जो सात साल की सजा वाले अपराधों में बंद थे, उन्हें कुछ निश्चित समय के लिए छोड़ा गया है.