कानपुर: अनलॉक-1 के बाद कानपुर रेंज में मास्क न लगाने पर पुलिस ने 60 लाख का जुर्माना वसूल किया है. आपको बता दें कि जिस प्रकार से कोरोना वायरस का कहर देशभर में चल रहा है, उस दौरान मास्क संक्रमण रोकने में एक अहम भूमिका निभाता है. वहीं जब से लॉकडाउन खुला है तब से कानपुर वासियों ने सड़कों पर निकलकर लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन किया है.
महानगर में लोग बेवजह सड़कों पर घूमते हुए दिखाई देते हैं. कुछ लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूमते हुए दिखाई देते हैं. अनलॉक के बाद से कानपुर पुलिस ने मास्क न लगाने वाले लोगों के ऊपर अभियान चलाकर सभी का चालान काटना शुरू किया था.
इस दौरान पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों का ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की. मास्क न लगाये हुए लोगों और अवैध रूप से दुकान खोलने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने सभी का चरणबद्ध तरीके से उल्लंघन कर रहे लोगों का चालान कर जुर्माना वसूल किया था.
आपको बता दें कि पुलिस ने मास्क न लगाने वालों से कानपुर रेंज में 60 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है. वहीं पुलिस ने इस लॉकडाउन के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी जमकर चाबुक चलाया है. लॉकडाउन के दौरान 834 वाहन सीज किए गए हैं. पुलिस ने अवैध रूप से खोली जा रही दुकानों पर भी कार्रवाई करते हुये दुकानों को सीज किया है.