कानपुर: जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार सुबह 6 और केस आने के बाद यह कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 150 पहुंच गया है. लगातार हर दिन मरीजों की संख्या में भारी इजाफा होता दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि अब पुलिस कर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इन छह में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला ने दी है.
शुक्रवार से शनिवार सुबह तक 31 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी और अब फिर 6 कोरोना पॉजिटिव सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. अब पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आते दिख रहे है, अभी तक 2 पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं इन 6 में कुछ पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव आने की बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कही है. पुलिसकर्मियों के चपेट में आने के बाद पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया है.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: OFC की 'चरक' बताएगी 'मास्क' में कितना है दम
6 नए मामले आने के साथ शहर में संक्रमितों की संख्या 150 पहुंच गई है. जिनमें से 9 लोग सही हो गए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है. कानपुर महानगर में एक्टिव केसों की संख्या 138 हो गई है.