कानपुर: जिले में दान के सबसे बड़े पर्व मकर संक्रांति के दिन युग दधीचि देहदान संस्थान की ओर से 50 लोगों को देहदान की शपथ दिलाई गई. यह संस्थान कई सालों से लोगों से देह दान करने की अपील कर रहा है. इस महा संकल्प कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कॉलेज के सभागार में किया गया.
संस्था के संस्थापक मनोज सेंगर ने बताया कि देहदान अभियान के माध्यम से अब तक 3000 से अधिक लोगों ने मौत के बाद शरीर दान करने का संकल्प लिया है और लगभग ढाई सौ मृतक शरीरों को प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों को सौंपा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: पुलिस पर लोगों का विश्वास बढ़ाने का करेंगे प्रयास: सुजीत पांडेय
मकर संक्रांति के अवसर पर हमारे संस्थान की ओर से 50 लोगों को देहदान की शपथ दिलाई गई हैं. 16 सालों से संस्थान लोगों से देह दान करने की अपील कर रहा है.
मनोज सेंगर, संस्थापक, युग दधीचि देहदान संस्थान