ETV Bharat / state

पति को बचाने के लिए 50 लाख की नकदी-जेवर का सौदा, कानपुर में गोली चलने से बेटे की हुई थी मौत

बिधनू थाना क्षेत्र में द्विवेदी नगर में पेट्रोल पंप संचालक के बेटे की गोली लगने से मौत हो गई. इस मामले में 50 लाख रुपये के समझौते का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें युवक की मां 20 लाख नकद और 30 लाख के जेवर देकर बहू के परिवार वालों से तहरीर वापस लेने के लिए सौदा करती नजर आ रही है.

कानपुर में गोली चलने से बेटे की मौत.
कानपुर में गोली चलने से बेटे की मौत.
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 9:40 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 10:13 AM IST

कानपुरः महानगर के बिधनू थाना क्षेत्र में द्विवेदी नगर में पेट्रोल पंप संचालक के बेटे की गोली लगने से मौत हो गई. बहू ने ससुर पर अपने पति को मारने का आरोप लगाया. वहीं, युवक की मां की ओर से बहू और अपने पति पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में 50 लाख रुपये के समझौते का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें युवक की मां 20 लाख नकद व 30 लाख के जेवर देकर बहू के परिवार वालों से तहरीर वापस लेने के लिए सौदा करती नजर आ रही है.

मामला बिधनू के पहाड़पुर में बबलू द्विवेदी पेट्रोल पंप का है. बुधवार देर रात पिता और पुत्र कमल में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद रायफल से चली गोली से उनके बेटे कमल (26) की मौत हो गई. इसके बाद कमल की पत्नी प्रीति की ओर से ससुर बबलू दि्वेदी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई थी.

पति को बचाने के लिए बहू के भाई को नकदी और जेवर देतीं मृतक की मां.
पति को बचाने के लिए बहू के भाई को नकदी और जेवर देतीं मृतक की मां.

इसे भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी को सता रहा हत्या का डर, पेशी के दौरान कोर्ट से कहा- मेरे खाने में जहर मिलवा सकती है योगी सरकार

समझौते के वीडियो से मची खलबली

इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया. इसमें बबलू द्विवेदी की पत्नी बहू प्रीति के मायके पक्ष के लोगों से समझौते के लिए कह रही है. इसके लिए वह बहू प्रीति के भाई सौरभ को 20 लाख नकद व 30 लाख के जेवर दे रही है. इस वीडियो से खलबली मच गई है. अंत में युवक की मां की ओर से बहू और अपने पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.

कानपुरः महानगर के बिधनू थाना क्षेत्र में द्विवेदी नगर में पेट्रोल पंप संचालक के बेटे की गोली लगने से मौत हो गई. बहू ने ससुर पर अपने पति को मारने का आरोप लगाया. वहीं, युवक की मां की ओर से बहू और अपने पति पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में 50 लाख रुपये के समझौते का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें युवक की मां 20 लाख नकद व 30 लाख के जेवर देकर बहू के परिवार वालों से तहरीर वापस लेने के लिए सौदा करती नजर आ रही है.

मामला बिधनू के पहाड़पुर में बबलू द्विवेदी पेट्रोल पंप का है. बुधवार देर रात पिता और पुत्र कमल में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद रायफल से चली गोली से उनके बेटे कमल (26) की मौत हो गई. इसके बाद कमल की पत्नी प्रीति की ओर से ससुर बबलू दि्वेदी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई थी.

पति को बचाने के लिए बहू के भाई को नकदी और जेवर देतीं मृतक की मां.
पति को बचाने के लिए बहू के भाई को नकदी और जेवर देतीं मृतक की मां.

इसे भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी को सता रहा हत्या का डर, पेशी के दौरान कोर्ट से कहा- मेरे खाने में जहर मिलवा सकती है योगी सरकार

समझौते के वीडियो से मची खलबली

इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया. इसमें बबलू द्विवेदी की पत्नी बहू प्रीति के मायके पक्ष के लोगों से समझौते के लिए कह रही है. इसके लिए वह बहू प्रीति के भाई सौरभ को 20 लाख नकद व 30 लाख के जेवर दे रही है. इस वीडियो से खलबली मच गई है. अंत में युवक की मां की ओर से बहू और अपने पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.