कानपुरः महानगर में कोरोना का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है. शनिवार को कोरोना के 408 मरीज मिलेने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 19858 पहुंच गई. इसके अलावा शनिवार को ही कोरोना ने जिले में 10 लोगों की जान ले ली, जिसके बाद महानगर में मरने वालों का आंकड़ा 526 पहुंच गया.
स्वास्थ्य विभाद के अनुसार, शनिवार को 81 लोग कोरोना से ठीक हुए. इसके बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 5373 हो गई है. होम आइसोलेशन पूरा करने वालों की संख्या भी 9128 हो गई है. बुधवार को 266 मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ. अब कानपुर में 4750 केस एक्टिव हैं.
यह भी पढ़ेंः-कानपुर: लव जिहाद के लिए शीबू बना सचिन, धर्मांतरण न करने पर युवती को मारा चाकू
कानपुर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं और अब बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस बीच शहर में मरने वालों का भी आंकड़े बढ़ रहे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है.