ETV Bharat / state

कानपुर: 36 किसानों ने राष्ट्रपति से इच्छा-मृत्यु की लगाई गुहार,जिलाधिकारी ने दिये जांच के आदेश - कानपुर में किसानों ने राष्ट्रपति से इच्छा-मृत्यु की लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के हाथीपुर गांव के तमाम किसान परिवारों ने भीख में मौत दिये जाने की अपील करते हुए पैदल यात्रा निकाली. ये पैदल यात्रा जिलाधिकारी तक पहुंची.पूरे गांव को यूं मौत मांगते देख जिला प्रशासन सकते में आ गया है.

36 किसानों ने राष्ट्रपति से इच्छा-मृत्यु की लगाई गुहार
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 3:36 PM IST

कानपुर: जनपद के हाथीपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण पैदल मार्च करते हुए समाधान दिवस की चौपाल में जा पहुंचे जहां जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ग्रामीणों की फरियादें सुन रहे थे. हाथीपुर गांव के लोगों की फरियाद कुछ अलग ही थी. उनकी शिकायत थी कि नर्वल क्षेत्र के एसडीएम ने राजनैतिक दबाव में आकर सरकारी अनुदान से ग्राम समाज की जमीन पर बनी बारातशाला और सामुदायिक केन्द्र को गांव के दबंग भूमाफिया के कब्जे में दे दिया है.

36 किसानों ने राष्ट्रपति से इच्छा-मृत्यु की लगाई गुहार

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • हाथीपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण पैदल मार्च करते हुए समाधान दिवस की चौपाल में जा पहुंचे.
  • समाधान दिवस में जिलाधिकारी ग्रामीणों की फरियादें सुन रहे थे.
  • हाथीपुर गांव के लोगों की फरियाद कुछ अलग ही थी, समूचा गांव राष्टपति से इच्छामृत्यु चाहता था.
  • गांव वालों कि शिकायत थी कि ग्राम समाज की जमीन पर बनी बारातशाला और सामुदायिक केन्द्र गांव के दबंग भूमाफिया के कब्जे में दे दिया गया है.
  • ग्रामीणों का कहना है कि अन्याय का साथ दे रही सरकारी ताकत से लड़ नहीं सकते इसलिये मर जाना ही बेहतर समझतें हैं.

कब्जा करने वाले पक्ष का क्या कहना है-

हालांकि कब्जा करने वाले पक्ष ने जिला प्रशासन के समक्ष दावा किया है कि उसने एक अदालती आदेश के तहत संपत्ति पर कब्जा प्राप्त किया है. लेकिन कब्जे वाले दिन ग्रामीणों ने जिस ताकत के साथ विरोध प्रदर्शन किया था और आज जिस अन्दाज से मौत की भीख के लिये पैदल मार्च किया उसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

बुधवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवम् राजस्व हाथीपुर गाॅव जायेंगें और दोनो पक्षो के दस्तावेजों की जाॅच करके अगली कार्यवाही तय करेगें. - विजय विश्वास पन्त, जिलाधिकारी कानपुर नगर

गांववालो वालों का कहना है कि वे लीपापोती वाली किसी भी कार्यवाही को स्वीकार नहीं करेंगें. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये जिला प्रशासन ने गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त कर दिये हैं.

कानपुर: जनपद के हाथीपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण पैदल मार्च करते हुए समाधान दिवस की चौपाल में जा पहुंचे जहां जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ग्रामीणों की फरियादें सुन रहे थे. हाथीपुर गांव के लोगों की फरियाद कुछ अलग ही थी. उनकी शिकायत थी कि नर्वल क्षेत्र के एसडीएम ने राजनैतिक दबाव में आकर सरकारी अनुदान से ग्राम समाज की जमीन पर बनी बारातशाला और सामुदायिक केन्द्र को गांव के दबंग भूमाफिया के कब्जे में दे दिया है.

36 किसानों ने राष्ट्रपति से इच्छा-मृत्यु की लगाई गुहार

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • हाथीपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण पैदल मार्च करते हुए समाधान दिवस की चौपाल में जा पहुंचे.
  • समाधान दिवस में जिलाधिकारी ग्रामीणों की फरियादें सुन रहे थे.
  • हाथीपुर गांव के लोगों की फरियाद कुछ अलग ही थी, समूचा गांव राष्टपति से इच्छामृत्यु चाहता था.
  • गांव वालों कि शिकायत थी कि ग्राम समाज की जमीन पर बनी बारातशाला और सामुदायिक केन्द्र गांव के दबंग भूमाफिया के कब्जे में दे दिया गया है.
  • ग्रामीणों का कहना है कि अन्याय का साथ दे रही सरकारी ताकत से लड़ नहीं सकते इसलिये मर जाना ही बेहतर समझतें हैं.

कब्जा करने वाले पक्ष का क्या कहना है-

हालांकि कब्जा करने वाले पक्ष ने जिला प्रशासन के समक्ष दावा किया है कि उसने एक अदालती आदेश के तहत संपत्ति पर कब्जा प्राप्त किया है. लेकिन कब्जे वाले दिन ग्रामीणों ने जिस ताकत के साथ विरोध प्रदर्शन किया था और आज जिस अन्दाज से मौत की भीख के लिये पैदल मार्च किया उसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

बुधवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवम् राजस्व हाथीपुर गाॅव जायेंगें और दोनो पक्षो के दस्तावेजों की जाॅच करके अगली कार्यवाही तय करेगें. - विजय विश्वास पन्त, जिलाधिकारी कानपुर नगर

गांववालो वालों का कहना है कि वे लीपापोती वाली किसी भी कार्यवाही को स्वीकार नहीं करेंगें. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये जिला प्रशासन ने गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त कर दिये हैं.

Intro:कानपुर में 36 किसानों ने राष्ट्रपति से इच्छाम्रत्यु की लगाई गुहार,जिलाघिकारी ने दिये जाँच के आदेश

क्या उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक और सोनभद्र तैयार हो रहा है। यहाॅ के हाथीपुर गाॅव के तमाम किसान परिवारों ने भीख में मौत दिये जाने की अपील करते हुए पैदल यात्रा निकाली। ये पैदल यात्रा जिलाधिकारी तक पहुॅची और उनके जरिये दया मृत्यु की मांग वाला ज्ञापन राष्टपति को भेजा। पूरे गाॅव को यॅू मौत माॅगते देख जिला प्रशासन सकते में आ गया है।


यहाॅ हम आपको दो तस्वीरे दिखा रहे हैं। पहली तस्वीर कुछ दिन पुरानी है जिसमें एक बारातशाला पर ग्राम समाज का मालिकाना हक बनाये रखने के लिये गांव वाले जिसमें औरते बच्चे भी शामिल हैं, सुरक्षाबलों से जोर आजमाईश कर रहे हैं। नर्वल इलाके के प्रभारी उपजिलाधिकारी की अगुवाई में उनकी बारातशाला का ताला तोड़कर ग्राम प्रधान के पुत्र को कब्जा दिला दिया जाता है और सुरक्षा बलों से लोहा लेने के बावजूद गाॅववाले हारने पर मजबूर होते हैं।





Body:दूसरी तस्वीर आज की है, जब इन्हीं उपजिलाधिकारी की भूमाफियाओं से सांठगाॅठ होने का आरोप लगाते हुए दर्जनों ग्रामीण पैदल मार्च करते हैं। उनके हाथों में नारे लिखी तख्तियाॅ होती हैं और समाधान दिवस की चैपाल में जा पहुॅचते हैं, जहाॅ जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ग्रामीणों की फरियादें सुन रहे होते हैं। हाथीपुर गाॅव के लोगों की फरियाद कुछ अलग ही थी। वे कहते हैं कि उनका समूचा गाॅव राष्टपति से इच्छामृत्यु चाहता है। उनकी शिकायत थी कि नर्वल क्षेत्र के एसडीएम ने राजनैतिक दबाव में आकर सरकारी अनुदान से ग्राम समाज की जमीन पर बनी बारातशाला और सामुदायिक केन्द्र को गाॅव के दबंग भू माफिया के कब्जे में दे दिया है। अरूण, इन्द्रजीत, बकाती जैसे दर्जनों किसानों ने इस इच्छामृत्यु पत्र पर अपनहे अंगूठे लगाये या दस्तखत किये। बूढ़ा बकाती तो यहाॅ तक कहता है कि वो अन्याय का साथ दे रही सरकारी ताकत से लड़ नहीं सकता इसलिये मर जाना बेहतर समझता है।


हालाॅकि कब्जा पाने वाले दूसरे पक्ष ने जिला प्रशासन के समक्ष दावा किया है कि उसने एक अदालती आदेश के तहत सम्पत्ति पर कब्जा प्राप्त किया है। लेकिन कब्जे वाले दिन ग्रामीणों ने जिस ताकत के साथ विरोध प्रदर्शन किया था और आज जिस अन्दाज से मौत की भीख के लिये पैदल मार्च किया। उसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कहा है कि बुधवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवम् राजस्व हाथीपुर गाॅव जायेंगें और दोनो पक्षो के दस्तावेजों की जाॅच करके अगली कार्यवाही तय करेगें। 




Conclusion:उधर गाॅववालो के तेवरों ने भी साफ कर दिया है कि वे लीपापोती वाली किसी भी कार्यवाही को स्वीकार नहीं करेंगें। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये जिला प्रशासन ने गाॅव में अतिरिक्त सुरक्षा बन्दोबस्त कर दिये हैं।
बाइट :- इंद्रजीत,   किसान

बाइट - विजय विश्वास पंत

                 जिलाधिकारी -कानपुर नगर

रजनीश दीक्षित
कानपुर ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.