कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं एक बार फिर जिले में कोरोना बम फूटा है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में जिले में 349 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14,131 पहुंच गया है.
हालांकि कानपुर जिले में अभी भी कोरोना के 3,140 केस एक्टिव हैं. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में जिले के पनकी, इंदिरा नगर, कल्याणपुर, सचेंडी, काकादेव, आदर्श नगर, कोयला नगर, बर्रा, लाल बंगला, चकेरी, रामादेवी, जिला कारागार, नगर निगम ऑफिस, किदवई नगर, रावतपुर, नौबस्ता, माल रोड, स्वरूप नगर, रमईपुर, आजाद नगर और रतनपुर के मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं शुक्रवार को 3,796 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए गए हैं.