ETV Bharat / state

कानपुर में कोरोना के 349 नए मामले, आंकड़ा 14 हजार के पार - कानपुर समाचार

यूपी के कानपुर जिले में एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में 349 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 14 हजार को पार कर गया है.

कोरोना के 349 नए मामले आये सामने
कोरोना के 349 नए मामले आये सामने
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 4:32 AM IST

कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं एक बार फिर जिले में कोरोना बम फूटा है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में जिले में 349 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14,131 पहुंच गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी कोरोना अपडेट.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी कोरोना अपडेट.
शुक्रवार को जारी हुई मेडिकल रिपोर्ट में जिले में 349 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच गया है. साथ ही 7 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई है, जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना मरीजों का होम आइसोलेशन में भी इलाज हो रहा है, शुक्रवार को 279 मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया तो वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में भर्ती 51 लोग भी स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. कानपुर महानगर में अब तक कोरोनावायरस से 4,393 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

हालांकि कानपुर जिले में अभी भी कोरोना के 3,140 केस एक्टिव हैं. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में जिले के पनकी, इंदिरा नगर, कल्याणपुर, सचेंडी, काकादेव, आदर्श नगर, कोयला नगर, बर्रा, लाल बंगला, चकेरी, रामादेवी, जिला कारागार, नगर निगम ऑफिस, किदवई नगर, रावतपुर, नौबस्ता, माल रोड, स्वरूप नगर, रमईपुर, आजाद नगर और रतनपुर के मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं शुक्रवार को 3,796 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए गए हैं.

कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं एक बार फिर जिले में कोरोना बम फूटा है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में जिले में 349 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14,131 पहुंच गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी कोरोना अपडेट.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी कोरोना अपडेट.
शुक्रवार को जारी हुई मेडिकल रिपोर्ट में जिले में 349 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच गया है. साथ ही 7 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई है, जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना मरीजों का होम आइसोलेशन में भी इलाज हो रहा है, शुक्रवार को 279 मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया तो वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में भर्ती 51 लोग भी स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. कानपुर महानगर में अब तक कोरोनावायरस से 4,393 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

हालांकि कानपुर जिले में अभी भी कोरोना के 3,140 केस एक्टिव हैं. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में जिले के पनकी, इंदिरा नगर, कल्याणपुर, सचेंडी, काकादेव, आदर्श नगर, कोयला नगर, बर्रा, लाल बंगला, चकेरी, रामादेवी, जिला कारागार, नगर निगम ऑफिस, किदवई नगर, रावतपुर, नौबस्ता, माल रोड, स्वरूप नगर, रमईपुर, आजाद नगर और रतनपुर के मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं शुक्रवार को 3,796 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए गए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.