कानपुरः महानगर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते रोज मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को फिर जिले में 30 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 966 पहुंच गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की नींद हराम है. क्योंकि अब फिर महानगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है तो वहीं रिकवरी रेट में भी कमी आई है.
दो मरीजों की हुई मौत
दरअसल, जिले में 30 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 966 हो गई है. वहीं महानगर में अभी तक 570 मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जबकि 357 केस अभी भी जिले में एक्टिव हैं. महानगर में आज आए सभी 30 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जिले में जांच में तेजी लाई गई है, क्योंकि महानगर में एक बार फिर से करोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. वहीं रविवार को 2 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 39 पहुंच गया है.
इन क्षेत्रों से आए हैं कोरोना के मामले
रविवार को आए संक्रमण के मामले केशव नगर, लक्ष्मी पुरवा, श्याम नगर, जाजमऊ, बिधनू, पटकापुर, रतनपुर, पशुपति नगर और नौबस्ता कानपुर के क्षेत्रों के हैं. इन सभी स्थानों को जिला प्रशासन सील करवा रहा है. वहीं इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान भी की जा रही है.