ETV Bharat / state

कानपुर आईजी ने 29 पुलिसकर्मियों को किया सेवानिवृत्त

कानपुर आईजी ने 29 पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्त कर दिया है. 29 पुलिसकर्मियों में छह जिले के पुलिसकर्मी शामिल हैं. इनमें तीन सब इन्सपेक्टर भी शामिल हैं.

29 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त.
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 9:25 PM IST

कानपुर: मंडल के छह जिलों से 29 पुलिसकर्मियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पिछले दस साल के सेवाकाल में दागदार, भ्रष्टाचार में लिप्त या ड्यूटी में लापरवाह पाए गए 29 पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्त कर दिया गया है. इनमें तीन सब इन्सपेक्टर भी शामिल हैं.

29 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त.

29 पुलिसकर्मियों को किया गया सेवानिवृत्त

  • दागदार, भ्रष्टाचार में लिप्त 29 पुलिसकर्मियों को किया गया सेवानिवृत्त.
  • सीएम योगी ने निर्देश दिए थे कि दागी और नाकारा पुलिसकर्मियों को नौकरी से निकाला जाए.
  • दागी और नाकारा को निकालने के लिए रेंज स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटियां बनाई गईं.
  • कानपुर रेंज की स्क्रीनिंग कमेटी में आईजी रेंज, और एसएसपी कानपुर और एसपी कन्नौज शामिल थे.
  • एलआईयू के हेड कांस्टेबल उदय प्रताप, सिपाही उदयवीर सिंह, केशव सिंह भदौरिया, समरपाल, बनमाली, जगदीश सिंह, संतराम यादव हुए सेवानिवृत्त.
  • कानपुर देहात से सिपाही अवधेश कुमार यादव, नवरतन सिंह, रामराज यादव, मित्र प्रकाश यादव, पुष्पेंद्र सिंह और अनिल कुमार हुए सेवानिवृत्त.
  • इटावा से दरोगा गुलाब सिंह, हेड कांस्टेबल मौकम सिंह, सिपाही जोखन प्रसाद, बृजेंद्र सिंह हुए सेवानिवृत्त.
  • औरैया से दरोगा राजेश चंद्र पांडेय, दरोगा अजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सरिता सिंह चंदेल व आशाराम हुए सेवानिवृत्त.
  • फतेहगढ़ से सिपाही विजय प्रताप सिंह, लालाराम, अवधेश कुमार हुए सेवानिवृत्त.
  • कन्नौज से दरोगा बालादीन, हेड कांस्टेबल देशराज, शिव बहादुर सिंह और सिपाही बाबूराम यादव हुए सेवानिवृत्त.

दागदार, भ्रष्टाचार में लिप्त, पुलिस की छवि को धूमिल कर रहे थे, ऐसे पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्ति कर दिया गया है. यह प्रक्रिया अभी जारी है.
मोहित अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक

कानपुर: मंडल के छह जिलों से 29 पुलिसकर्मियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पिछले दस साल के सेवाकाल में दागदार, भ्रष्टाचार में लिप्त या ड्यूटी में लापरवाह पाए गए 29 पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्त कर दिया गया है. इनमें तीन सब इन्सपेक्टर भी शामिल हैं.

29 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त.

29 पुलिसकर्मियों को किया गया सेवानिवृत्त

  • दागदार, भ्रष्टाचार में लिप्त 29 पुलिसकर्मियों को किया गया सेवानिवृत्त.
  • सीएम योगी ने निर्देश दिए थे कि दागी और नाकारा पुलिसकर्मियों को नौकरी से निकाला जाए.
  • दागी और नाकारा को निकालने के लिए रेंज स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटियां बनाई गईं.
  • कानपुर रेंज की स्क्रीनिंग कमेटी में आईजी रेंज, और एसएसपी कानपुर और एसपी कन्नौज शामिल थे.
  • एलआईयू के हेड कांस्टेबल उदय प्रताप, सिपाही उदयवीर सिंह, केशव सिंह भदौरिया, समरपाल, बनमाली, जगदीश सिंह, संतराम यादव हुए सेवानिवृत्त.
  • कानपुर देहात से सिपाही अवधेश कुमार यादव, नवरतन सिंह, रामराज यादव, मित्र प्रकाश यादव, पुष्पेंद्र सिंह और अनिल कुमार हुए सेवानिवृत्त.
  • इटावा से दरोगा गुलाब सिंह, हेड कांस्टेबल मौकम सिंह, सिपाही जोखन प्रसाद, बृजेंद्र सिंह हुए सेवानिवृत्त.
  • औरैया से दरोगा राजेश चंद्र पांडेय, दरोगा अजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सरिता सिंह चंदेल व आशाराम हुए सेवानिवृत्त.
  • फतेहगढ़ से सिपाही विजय प्रताप सिंह, लालाराम, अवधेश कुमार हुए सेवानिवृत्त.
  • कन्नौज से दरोगा बालादीन, हेड कांस्टेबल देशराज, शिव बहादुर सिंह और सिपाही बाबूराम यादव हुए सेवानिवृत्त.

दागदार, भ्रष्टाचार में लिप्त, पुलिस की छवि को धूमिल कर रहे थे, ऐसे पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्ति कर दिया गया है. यह प्रक्रिया अभी जारी है.
मोहित अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक

Intro:कानपुर :- कानपुर आईजी आते ही आये एक्शन में , 29 पुलिसकर्मियों को नौकरी से बाहर का दिखाया रास्ता ।

उत्तर प्रदेश का पुलिस महकमा अपने दाग धोने में जुट गया है। इस कवायद में कानपुर मण्डल के 29 पुलिसकर्मियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जिनके पिछले दस साल का सेवाकाल दागदार, भ्रष्टाचार में लिप्त या ड्यूटी में लापरवाह पाया गया है। इन 29 में तीन सब इन्सपेक्टर भी शामिल हैं। कानपुर रेन्ज के आईजी मोहित अग्रवाल के अनुसार दागियों को छाॅटने और उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की प्रक्रिया अभी जारी रहेगी।




Body:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खाकी महकमें को सुधराने के लिये फुल स्विंग में हैं। उन्होने राज्य के सभी आईजी रेन्ज को निर्देश दिये कि दागी और नाकारा पुलिसकर्मियों को नौकरी से निकाला जाय। इसके लिये रेन्ज स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटियाॅ बनायी गयीं। कानपुर रेन्ज की स्क्रीनिंग कमेटी में आईजी रेंज, और एसएसपी कानपुर व एसपी कन्नौज शामिल किये गये। उन्होने इन्सपेक्टर स्तर तक के सभी पुलिसकर्मियों के पिछले दस सालों का रिकार्ड खंगाला और ऐसे नामों की सूची तैयार की जिन्हें भ्रष्टाचार, दागदार या ड्यूटी में लापरवाही दिखाने के लिये विभाग ने बार बार दण्डित किया था । ऐसी सूची दो सौ के पार थी। इसे शार्ट लिस्ट करते हुए 29 नाम छाॅटे गये जो तमाम चेतावनियों के बावजूद नहीं सुधरे और अपने पर्सनल ऐजेण्डा पर काम करते रहे । अब इन सभी को जबरन सेवानिवृत्ति देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।


Conclusion:आईजी कानपुर रेन्ज मोहित अग्रवाल के अनुसार महकमे के इस कार्यवाही का किसी भी पुलिसकर्मी न तो विरोध किया है और पुनर्विचार अपील दाखिल की है। इससे माना जा रहा है कि बाकी पुलिसकर्मी इससे सबक लेगें और अपने कार्य प्रदर्शन में सुधार लायेगें। जिन पुलिसकर्मियों को रडार पर रखा गया है यदि वे अपना पर्सनल ऐजेण्डा जारी रखते हैं और विभाग पर दाग लगाते रहते हैं तो अगली सूची में उनके नाम डाले जा सकते हैं। 

बाईट 1 - मोहित अग्रवाल
               पुलिस महानिरीक्षक - कानपुर रेन्ज  


कानपुर  मण्डल  के जिन छह जिलों से 29 पुलिसकर्मियों का सेवाकाल जबरन समाप्त किया गया है, उनकी सूची इस प्रकार है -

कानपुर नगर -  
एलआईयू के हेड कांस्टेबल उदय प्रताप, सिपाही उदयवीर सिंह, केशव सिंह भदौरिया, समरपाल, बनमाली, जगदीश सिंह, संतराम यादव।

कानपुर देहात -
सिपाही अवधेश कुमार यादव, नवरतन सिंह, रामराज यादव, मित्र प्रकाश यादव, पुष्पेंद्र सिंह, अनिल कुमार।

इटावा -
दरोगा गुलाब सिंह, हेड कांस्टेबल मौकम सिंह, सिपाही जोखन प्रसाद, बृजेंद्र सिंह।

औरैया -
दरोगा राजेश चंद्र पांडेय, दरोगा अजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सरिता सिंह चंदेल व आशाराम।

फतेहगढ़ -
सिपाही विजय प्रताप सिंह, लालाराम, अवधेश कुमार।

कन्नौज -
दरोगा बालादीन, हेड कांस्टेबल देशराज व शिव बहादुर सिंह और सिपाही बाबूराम यादव।

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.