कानपुर: जिले में गुरुवार को 274 कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 23937 हो गई. जबकि अस्पताल से ठीक होकर 73 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 6212 हो चुकी है. वहीं घर में होम क्वरंटाइन पूर्ण कर 240 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक होम क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर कुल 12766 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कानपुर में कुल एक्टिव केस 4331 है. जबकि 8 मरीजों की मौत हो गई. अब तक 628 मरीजों की मौत हो चुकी है.
कानपुर महानगर में करोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. कानपुर में एक बार फिर से 274 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं 8 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत भी हो गई. महानगर में कोरोना से मौत के आंकड़ें तेजी से बढ़ रहे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए और चिंता का विषय है.
बता दें कि महानगर में कुल संक्रमण के मामले 23937 हो गए हैं. वहीं अब तक 6212 लोग सही होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल महानगर में एक्टिव केस 4331 है. जबकि गुरुवार को 8 लोगों की मौत के बाद महानगर में मरने वालों की संख्या 628 हो चुकी है. सभी 274 नए मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. महानगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपलिंग बढ़ा दी है.