कानपुर: महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की पहलवानों का रहा दबदबा - साक्षी ने मीडिया से बनाई दूरी
ताजनगरी में आयोजित 23वीं महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में पहले दिन हरियाणा की महिला पहलवानों का दबदबा रहा. उद्घाटन के बाद कई रोचक मुकाबले भी लोगों को देखने के लिए मिले. बड़े उलटफेर वाले मुकाबले में हरियाणा की सोनम ने 62 किलोग्राम भार में ओलंपियन साक्षी मलिक को पटखनी दी. वहीं, तीन अन्य भार वर्ग में हरियाणा की पहलवान भी चैंपियनशिप में पहले स्थान पर रहीं.
नेशनल सीनियर वुमेन चैम्पियनशिप
By
Published : Jan 30, 2021, 10:57 PM IST
आगरा: ताजनगरी में आयोजित 23वीं महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में 27 टीमों की 320 सीनियर महिला पहलवान जोर आजमाइश करने आईं हैं. पहले दिन पांच भार वर्ग में कुश्तियां हुईं. जिसमें हरियाणा की पहलवानों का दबदबा रहा. बड़े उलटफेर वाले मुकाबले में हरियाणा की सोनम ने 62 किलोग्राम भार में ओलंपियन साक्षी मलिक को पटखनी दी. वहीं, तीन अन्य भार वर्ग में हरियाणा की पहलवान भी चैंपियनशिप में पहले स्थान पर रहीं. रविवार को दूसरे दिन हरियाणा की महिला पहलवान दिव्या कांकरान, अंशु मलिक, पूजा ढांढ्या और सरिता मोर अपने अपने भार वर्ग में दांव-पेंच दिखाएंगी.
हरियाणा की पहलवानों का रहा दबदबा.
हार के बाद साक्षी ने मीडिया से बनाई दूरीओलंपियन साक्षी मलिक ने कुश्ती में मिली हार के बाद मीडिया से दूरी बना ली. इतना ही नहीं वह काफी देर तक अपनी हार पर मायूस बैठी रही. उनकी आंखों से आंसू छलक रहे थे क्योंकि पहले भी दो बार सोनम उसे बड़ी प्रतियोगिताओं में पटखनी दे चुकी है. ऐसे में ओलंपिक से पहले एक बार फिर सोनम से मिली हार के बाद साक्षी आयोजकों के बुलाने पर अपना पुरस्कार लेने के लिए भी नहीं पहुंची. मैच के बाद वह वहां से रवाना हो गई.
मुकाबले की शुरुआत.
मायूस बैठी साक्षी.
महिला और पुरुषों में दिखा उत्साह
महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में महिला पहलवानों के दांव-पेंच देखने के लिए युवाओं के साथ बुजुर्ग भी मौजूद रहे. न सिर्फ पुलिस बल्कि महिलाएं भी कुश्ती देखने के लिए पहुंचीं. महिलाओं ने खूब तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया. हर और दंगल फिल्म जैसा माहौल बना हुआ था.
साक्षी मलिक को सोनम ने हराया.
बेटियों के ओलंपिक में पदक लाने पर फोकसपहलवान सोनम के पिता पहलवान राजेंद्र सिंह का कहना है कि जब सुशील मेडल लेकर आया तो हमारे बच्चों ने खेलना शुरू किया है. हमारी भी बस एक ही इच्छा है कि बेटी ओलंपिक में पदक लेकर आए. आज उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. हम लोग सब खुश हैं. हमारा फोकस अब ओलिंपिक पर है. वहीं, चैंपियनशिप में अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाली पहलवान अंशु के पिता धर्मवीर मलिक का भी कहना है कि बेटी पहले भी नेशनल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर आ चुकी है. अब ओलंपिक को लेकर हम तैयारियों में लगे हुए हैं, जिससे ओलंपिक में पदक ला सके.
विजयी पहलवान.
आज इन भार वर्ग में हुए मुकाबले 50 किग्रा. भार वर्ग
पहलवान
पोजीशन
राज्य
मीनाक्षी
प्रथम
हरियाणा
हनी
द्वितीय
हरियाणा
स्वाती
तृतीय
महाराष्ट्र
55 किग्रा. भार वर्ग
पहलवान
पोजीशन
राज्य
अंजु
प्रथम
हरियाणा
बंटी
द्वितीय
दिल्ली
इंदु तोमर
तृतीय
उत्तर प्रदेश
57 किग्रा. भार वर्ग
पहलवान
पोजीशन
राज्य
अंशु
प्रथम
हरियाणा
ललिता
द्वितीय
आरएसपीबी
रमन यादव
तृतीय
मध्यप्रदेश
62 किग्रा. भार वर्ग
पहलवान
पोजीशन
राज्य
सोनम
प्रथम
हरियाणा
साक्षी मलिक
द्वितीय
आरएसपीबी
पुष्पा विश्वकर्मा
तृतीय
मध्यप्रदेश
72 किग्रा. भार वर्ग
पहलवान
पोजीशन
राज्य
पिंकी
प्रथम
आरएसपीबी
नैना
द्वितीय
हरियाणा
प्रियंका
तृतीय
उत्तर प्रदेश
23वीं महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन शनिवार सुबह उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया. इस अवसर पर उन्होंने मंच पर बैठकर महिला पहलवानों का उत्साहवर्धन भी किया. उन्होंने महिला पहलवानों को बेहतर भविष्य की बधाई भी दी.
आगरा: ताजनगरी में आयोजित 23वीं महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में 27 टीमों की 320 सीनियर महिला पहलवान जोर आजमाइश करने आईं हैं. पहले दिन पांच भार वर्ग में कुश्तियां हुईं. जिसमें हरियाणा की पहलवानों का दबदबा रहा. बड़े उलटफेर वाले मुकाबले में हरियाणा की सोनम ने 62 किलोग्राम भार में ओलंपियन साक्षी मलिक को पटखनी दी. वहीं, तीन अन्य भार वर्ग में हरियाणा की पहलवान भी चैंपियनशिप में पहले स्थान पर रहीं. रविवार को दूसरे दिन हरियाणा की महिला पहलवान दिव्या कांकरान, अंशु मलिक, पूजा ढांढ्या और सरिता मोर अपने अपने भार वर्ग में दांव-पेंच दिखाएंगी.
हरियाणा की पहलवानों का रहा दबदबा.
हार के बाद साक्षी ने मीडिया से बनाई दूरीओलंपियन साक्षी मलिक ने कुश्ती में मिली हार के बाद मीडिया से दूरी बना ली. इतना ही नहीं वह काफी देर तक अपनी हार पर मायूस बैठी रही. उनकी आंखों से आंसू छलक रहे थे क्योंकि पहले भी दो बार सोनम उसे बड़ी प्रतियोगिताओं में पटखनी दे चुकी है. ऐसे में ओलंपिक से पहले एक बार फिर सोनम से मिली हार के बाद साक्षी आयोजकों के बुलाने पर अपना पुरस्कार लेने के लिए भी नहीं पहुंची. मैच के बाद वह वहां से रवाना हो गई.
मुकाबले की शुरुआत.
मायूस बैठी साक्षी.
महिला और पुरुषों में दिखा उत्साह
महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में महिला पहलवानों के दांव-पेंच देखने के लिए युवाओं के साथ बुजुर्ग भी मौजूद रहे. न सिर्फ पुलिस बल्कि महिलाएं भी कुश्ती देखने के लिए पहुंचीं. महिलाओं ने खूब तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया. हर और दंगल फिल्म जैसा माहौल बना हुआ था.
साक्षी मलिक को सोनम ने हराया.
बेटियों के ओलंपिक में पदक लाने पर फोकसपहलवान सोनम के पिता पहलवान राजेंद्र सिंह का कहना है कि जब सुशील मेडल लेकर आया तो हमारे बच्चों ने खेलना शुरू किया है. हमारी भी बस एक ही इच्छा है कि बेटी ओलंपिक में पदक लेकर आए. आज उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. हम लोग सब खुश हैं. हमारा फोकस अब ओलिंपिक पर है. वहीं, चैंपियनशिप में अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाली पहलवान अंशु के पिता धर्मवीर मलिक का भी कहना है कि बेटी पहले भी नेशनल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर आ चुकी है. अब ओलंपिक को लेकर हम तैयारियों में लगे हुए हैं, जिससे ओलंपिक में पदक ला सके.
विजयी पहलवान.
आज इन भार वर्ग में हुए मुकाबले 50 किग्रा. भार वर्ग
पहलवान
पोजीशन
राज्य
मीनाक्षी
प्रथम
हरियाणा
हनी
द्वितीय
हरियाणा
स्वाती
तृतीय
महाराष्ट्र
55 किग्रा. भार वर्ग
पहलवान
पोजीशन
राज्य
अंजु
प्रथम
हरियाणा
बंटी
द्वितीय
दिल्ली
इंदु तोमर
तृतीय
उत्तर प्रदेश
57 किग्रा. भार वर्ग
पहलवान
पोजीशन
राज्य
अंशु
प्रथम
हरियाणा
ललिता
द्वितीय
आरएसपीबी
रमन यादव
तृतीय
मध्यप्रदेश
62 किग्रा. भार वर्ग
पहलवान
पोजीशन
राज्य
सोनम
प्रथम
हरियाणा
साक्षी मलिक
द्वितीय
आरएसपीबी
पुष्पा विश्वकर्मा
तृतीय
मध्यप्रदेश
72 किग्रा. भार वर्ग
पहलवान
पोजीशन
राज्य
पिंकी
प्रथम
आरएसपीबी
नैना
द्वितीय
हरियाणा
प्रियंका
तृतीय
उत्तर प्रदेश
23वीं महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन शनिवार सुबह उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया. इस अवसर पर उन्होंने मंच पर बैठकर महिला पहलवानों का उत्साहवर्धन भी किया. उन्होंने महिला पहलवानों को बेहतर भविष्य की बधाई भी दी.