कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे रहे हैं, जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कम्प मचा हुआ है. 3 पुलिसकर्मियों सहित 21 और लोगों मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी को हैलट और कांशीराम के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी के साथ अब कानपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 165 पहुंच गया है.
कानपुर में सबसे खतरनाक हॉटस्पॉट कुली बाजार सामने आया है. यहां से रोजाना भारी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि सबसे संवेदनशील हॉटस्पॉट कुली बाजार से 12 नए मामले सामने आए हैं. इन्ही में अनवरगंज के 3 पुलिसकर्मी शामिल हैं. पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण फैलने से पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया है.
स्वास्थ्य विभाग अब पुलिसकर्मियों का ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेकर जांच को भेजेगी. 21 नए मामले आने के साथ शहर में संक्रमितों की संख्या 165 पहुंच गई है, जिनमें से 9 लोग सही हो गए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है. कानपुर महानगर में एक्टिव केसों की संख्या 153 हो गई है.