कानपुर: शहर को प्रदूषण मुक्त सुगम, सस्ती एवं सुलभ बनाने के लिए 20 और नई की बसों का संचालन किया गया. शनिवार को अहिरवां स्थित ई-बस डिपो से इन 20 नई बसों का संचालन किया गया. सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इतना ही नहीं इस बीच दोनों सांसदों मंडलायुक्त और अन्य कई प्रतिनिधियों ने ई-बस की टिकट लेकर उसमें यात्रा भी की.
दरअसल, शहर में सरकार द्वारा 100 ई- बसों को संचालित करने का निर्णय लिया गया था. फिलहाल अभी तो शहर में 80 बसों का संचालन हो गया है और वह शहर के कई रूटों पर फर्राटे भी भर रही हैं. इनमें से 20 ऐसी बसें हैं जो दक्षिण कानपुर के रावतपुर, गुरुदेव चौराहा होते हुए औद्योगिक क्षेत्र पनकी जैसे स्थानों की ओर दौड़ रही है.
अहिरवां स्थित ई-बस डिपो में 20 नई ई-बसों के संचालन के साथ ही, शहरवासियों को मासिक पास (एमएसटी) की सुविधा भी दे दी गई है. अब ई-बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को कुल किराए में 20 फीसद तक छूट दी जाएगी. हालांकि सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने अपना प्रस्ताव रखते हुए कहा इतनी छूट से यात्री लाभान्वित नहीं होंगे. इसके लिए इसमें वृद्धि की जानी चाहिए. इस पर मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने आगामी बोर्ड बैठक में इस छूट को लेकर चर्चा करने की बात कही, जिसमें छह माह की एमएसटी बनवाने वालों को 35 फ़ीसद और 1 साल की एमएसटी बनवाने वालों को 50 फ़ीसदी की छूट देने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी में बोले PM मोदी, काशी और तमिलनाडु दोनों 'शिवमय' और 'शक्तिमय' हैं