ETV Bharat / state

कानपुर सिख दंगाः SIT की जांच में 67 दंगाई चिह्नित, पीड़ित बोले- पिता-भाई को मारकर सब लूट लिया था...

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 9:46 PM IST

कानपुर सिख दंगा मामले में SIT की जांच में 67 दंगाई चिह्नित हुए हैं. अब उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. ऐसे में एक दंगा पीड़ित से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. दंगा पीड़ित ने कहा कि 37 साल बाद आरोपियों के नाम तय होना न्याय मिलना और न मिलने जैसा है. उस दंगे में पिता-भाई की हत्या करने के साथ दंगाइयों ने सबकुछ लूट लिया था.

कानपुर सिख दंगा.
कानपुर सिख दंगा.

कानपुरः सन् 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former PM Indira Gandhi) की हत्या के बाद कानपुर में हुए दंगों को लेकर गठित एसआईटी (SIT) ने पुन: विवेचना वाले 11 मामलों में अब तक 67 आरोपित चिह्नित किए हैं. यह सूची शासन को दे दी गई है. आदेश मिलते ही गिरफ्तारी की जाएगी. 37 साल बाद दंगे के आरोपियों के नाम तय होने पर जब ईटीवी भारत की टीम ने दंगा पीड़ित से बात की तो उनका दर्द छलक कर सामने आ गया. उन्होंने कहा कि न्याय मिलना न मिलना बराबर है. उन्होंने कहा कि उस दंगे में पिता-भाई की हत्या करने के साथ दंगाइयों ने सबकुछ लूट लिया था.

दंगा पीड़ित गुरुविंदर सिंह भाटिया से जब उस दंगे के बारे में पूछा गया तो उनका दर्द छलक आया. वह बोले, आज भी याद है वह काली रात. मेरा मकान, मेरा सबकुछ चला गया. 37 साल मिला न्याय किस काम का है.

सिख दंगे के पीड़ित ने बयां किया ये दर्द.

दंगे में गुरुद्वारे को लूट लिया. गुरुग्रंथ साहिब को लेकर पिता और भाई घर आ गए. यह नहीं मालूम था कि जान से मार दिए जाएंगे. वरना हम जीप से कहीं भाग जाते. मैं परिवार लेकर निकला तो बगल के स्कूल के एक चपरासी ने हमें शरण दे दी.

दंगाइयों ने मेरे घर पर धावा बोल दिया और घर में आग लगा दी. पिता सरदार हरबंस सिंह विश्व युद्द की दो लड़ाइयां लड़ चुके थे. दंगाइयों ने उन्हें जला दिया. छोटे भाई महेंद्र सिंह को भी जला दिया. बीमार मां को छोड़ दिया. इसके बाद मैं शरणार्थी कैंप चला गया. एसआईटी आई थी, उसे कुछ सबूत दिखाए थे. कुछ जगह जली हुई थी वह भी दिखाई है. हमें न्याय की उम्मीद नहीं थी और न हुआ. 37 वर्ष बाद क्या न्याय मिलेगा?

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार नुकसान की क्या भरपाई करेगी. कानपुर छोड़कर लुधियाना चला गया था. 1989 में फिर कानपुर लौटा और फिर से जिंदगी शुरू की. मेरी संपत्ति विवादित हो गई है. वह मिली ही नहीं है. मैंने अपना सबकुछ गंवा दिया उस दंगे में.

ये भी पढ़ेंः पश्चिमी यूपी में रालोद-सपा का चकव्यूह बनने से पहले ही ध्वस्त करने की तैयारी में बीजेपी...तैयार किया 'बुलडोजर प्लान'

कहा कि पिता और भाई की याद आज भी आती है. आज भी वह दर्द सीने में है, जो उन्होंने अपनों को खोया है. उन्होंने कहा कि 37 साल बाद न्याय मिलना अन्याय ही है क्योंकि इतनी देर से न्याय मिलना का कोई मतलब ही नहीं है.

एसआईटी के एसपी बालेंदु भूषण यह बोले.
शासन से अनुमति मिलते ही गिरफ्तार होंगे

एसआईटी एसपी बालेंदु भूषण ने बताया कि फाइनल रिपोर्ट लगे 20 मुकदमो को अग्रिम विवेचना के लायक माना गया है. जांच शुरू की गई है. नए मामले में 146 दंगाई चिन्हित किये गए है, इनमें से 79 की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है. 67 दंगाई ही जीवित बचे हैं. 20-22 आरोपी 75 वर्ष से अधिक के हैं. शासन से अनुमति मिलते ही दंगाइयों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुरः सन् 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former PM Indira Gandhi) की हत्या के बाद कानपुर में हुए दंगों को लेकर गठित एसआईटी (SIT) ने पुन: विवेचना वाले 11 मामलों में अब तक 67 आरोपित चिह्नित किए हैं. यह सूची शासन को दे दी गई है. आदेश मिलते ही गिरफ्तारी की जाएगी. 37 साल बाद दंगे के आरोपियों के नाम तय होने पर जब ईटीवी भारत की टीम ने दंगा पीड़ित से बात की तो उनका दर्द छलक कर सामने आ गया. उन्होंने कहा कि न्याय मिलना न मिलना बराबर है. उन्होंने कहा कि उस दंगे में पिता-भाई की हत्या करने के साथ दंगाइयों ने सबकुछ लूट लिया था.

दंगा पीड़ित गुरुविंदर सिंह भाटिया से जब उस दंगे के बारे में पूछा गया तो उनका दर्द छलक आया. वह बोले, आज भी याद है वह काली रात. मेरा मकान, मेरा सबकुछ चला गया. 37 साल मिला न्याय किस काम का है.

सिख दंगे के पीड़ित ने बयां किया ये दर्द.

दंगे में गुरुद्वारे को लूट लिया. गुरुग्रंथ साहिब को लेकर पिता और भाई घर आ गए. यह नहीं मालूम था कि जान से मार दिए जाएंगे. वरना हम जीप से कहीं भाग जाते. मैं परिवार लेकर निकला तो बगल के स्कूल के एक चपरासी ने हमें शरण दे दी.

दंगाइयों ने मेरे घर पर धावा बोल दिया और घर में आग लगा दी. पिता सरदार हरबंस सिंह विश्व युद्द की दो लड़ाइयां लड़ चुके थे. दंगाइयों ने उन्हें जला दिया. छोटे भाई महेंद्र सिंह को भी जला दिया. बीमार मां को छोड़ दिया. इसके बाद मैं शरणार्थी कैंप चला गया. एसआईटी आई थी, उसे कुछ सबूत दिखाए थे. कुछ जगह जली हुई थी वह भी दिखाई है. हमें न्याय की उम्मीद नहीं थी और न हुआ. 37 वर्ष बाद क्या न्याय मिलेगा?

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार नुकसान की क्या भरपाई करेगी. कानपुर छोड़कर लुधियाना चला गया था. 1989 में फिर कानपुर लौटा और फिर से जिंदगी शुरू की. मेरी संपत्ति विवादित हो गई है. वह मिली ही नहीं है. मैंने अपना सबकुछ गंवा दिया उस दंगे में.

ये भी पढ़ेंः पश्चिमी यूपी में रालोद-सपा का चकव्यूह बनने से पहले ही ध्वस्त करने की तैयारी में बीजेपी...तैयार किया 'बुलडोजर प्लान'

कहा कि पिता और भाई की याद आज भी आती है. आज भी वह दर्द सीने में है, जो उन्होंने अपनों को खोया है. उन्होंने कहा कि 37 साल बाद न्याय मिलना अन्याय ही है क्योंकि इतनी देर से न्याय मिलना का कोई मतलब ही नहीं है.

एसआईटी के एसपी बालेंदु भूषण यह बोले.
शासन से अनुमति मिलते ही गिरफ्तार होंगे

एसआईटी एसपी बालेंदु भूषण ने बताया कि फाइनल रिपोर्ट लगे 20 मुकदमो को अग्रिम विवेचना के लायक माना गया है. जांच शुरू की गई है. नए मामले में 146 दंगाई चिन्हित किये गए है, इनमें से 79 की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है. 67 दंगाई ही जीवित बचे हैं. 20-22 आरोपी 75 वर्ष से अधिक के हैं. शासन से अनुमति मिलते ही दंगाइयों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 2, 2021, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.