कानपुर: शहर में पिछले लगभग 10 सालों से जिस अनवरंगज-मंधना रेल रूट को एलीवेटेड ट्रैक (elevated track) में बदलने की कवायद चल रही थी, उस पर अब अंतिम मुहर लग गई है. करीब 1972 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस ट्रैक को बनने में लगभग तीन साल लगेंगे. वहीं, इस ट्रैक के बाद उक्त रेल रूट (rail route) पर पड़ने वाली 18 रेलवे क्रॉसिंग (railway crossings) हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी. इतना ही नहीं शहर के रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन को खत्म करने के साथ ही कल्याणपुर स्टेशन के पास एक नया स्टेशन बनाया जाएगा. रेलवे बोर्ड (railway board) ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है.
सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले, कमिश्नर डा.राजशेखर, डीएम विशाख जी अय्यर व रेलवे के कई आला अफसरों ने कुछ दिनों पहले इस पूरे रूट का निरीक्षण भी किया था. शहर में अनवरगंज-मंधना रेल रूट की जो क्रॉसिंग हैं, वह शहर को दो भागों- उत्तर और दक्षिण में विभाजित करती हैं.
दक्षिण में रहने वाले लाखों लोग रोजाना जब उत्तर की ओर आते हैं, तो उन्हें इन क्रॉसिंगों पर लगने वाले जाम से जूझना पड़ता है. अक्सर जाम घंटों लगा रहता है. दिन भर में इस रूट पर 100 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कतें यहां के व्यापारियों और कारोबारियों को होती थीं. उनकी मांग थी कि इस रेल रूट पर एलीवेटेड ट्रैक बनाया जाए.
इस बारे में एनईआर रीजन के सीपीआरओ पंकज सिंह का कहना है कि इस मामले में सर्वे का काम पूरा हो चुका है. बहुत जल्द आगे की कवायद शुरू कर दी जाएगी. वहीं, सांसद सत्यदेव पचौरी का कहना है कि अनवरगंज-मंधना एलीवेटेड ट्रैक बनाने के लिए अफसरों को निर्देश दे दिए गए हैं. सर्वे भी हो चुका है. डीपीआर तैयार कराई जा रही है. जल्द ट्रैक का काम शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में नीलकंठेश्वर मंदिर निर्माण को लेकर बवाल, आप नेता के पहुंचने पर हो गई मारपीट