कानपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के रोजाना नए मामले आ रहे हैं. सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 724 पहुंच गया है. इतना ही नहीं एक ही परिवार के 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
कानपुर में लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को महानगर में 17 नए मामले सामने आए, जिसके बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 724 हो गई है. वहीं अब तक सही होने वाले मरीजों की संख्या 426 है, जबकि 271 केस अभी भी एक्टिव हैं.
महानगर में सोमवार को आए सभी 17 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है. जांचें भी बढ़ाई जा रही हैं, क्योंकि महानगर में एक बार फिर से कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं.
सोमवार को आए संक्रमण के मामले में एक ही परिवार के 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. नए मामले लक्ष्मी पुरवा, नारियल बाजार, स्वरूप नगर, ककवन और कानपुर नगर के क्षेत्रों से आए हैं. वहीं अब जांच भी बढ़ा दी गई है. अब ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेकर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कानपुर: जीएसवी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कोविड-19 वार्ड का किया निरीक्षण, जारी किए निर्देश