कानपुरः पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना दो लाख से ज्यादा मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रदेश सरकार संक्रमण को रोकने के लिए लगे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में भी हाल बद से बदतर हो गए हैं. रोजाना 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. इसी तरह कानपुर के भी हालात खराब हैं.
वैक्सीनेशन में तेजी के निर्देश
महानगर में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जिले में अब तक के कोरोनावायरस के सारे रिकॉर्ड टूट गए और 1513 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया. वहीं रिकॉर्ड मौतों से भी कानपुर में दहशत का माहौल है. लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. मामले ज्यादा आने के साथ ही जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन में भी तेजी लाने के लिए कह दिया है. प्राइवेट अस्पतालों को भी तैयार रहने के लिए कह दिया गया है.
महानगर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 43906 पहुंच गया है. वहीं 12 मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 929 पहुंच गया. एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो अभी भी कानपुर महानगर में 9034 एक्टिव केस हैं.
16 प्राइवेट अस्पतालों को बनाया गया कोविड-19 अस्पताल
महानगर में लगातार तेजी से कोविड-19 संक्रमण फैलने अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड भी नहीं मिल पा रहा है. इसको देखते हुए सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को कोविड अस्पताल में तब्दील करने को कहा है. इसी के तहत कानपुर के भी 16 अस्पताल को प्रशासन ने अपने अंडर में लिया है, जहां पर कोविड चिकित्सालय बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः-यूपी में कोरोना का कहरः 27 हजार से अधिक मरीज मिले और 103 की मौत
इनको बनाया गया कोविड अस्पताल
प्राइवेट अस्पतालों को पांच भागों में बांटा गया है जिनकी देखरेख नगर मजिस्ट्रेट करेंगे. इसमें से अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के अंतर्गत प्रिया अस्पताल, कृष्णा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, फैमिली हॉस्पिटल शामिल है. वहीं अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के अंडर में मरियमपुर हॉस्पिटल, केएमसी हॉस्पिटल, जेएल रोहतगी चिकित्सालय शामिल हैं. इसके अलावा अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय के अंतर्गत अपोलो हॉस्पिटल, मधुराज हॉस्पिटल, चांदनी हॉस्पिटल हैं. अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ के अंडर न्यू लीलामणि हॉस्पिटल, मेडीहेल्प हॉस्पिटल, द्विवेदी हॉस्पिटल हैं. अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम के अंतर्गत फार्च्यून हॉस्पिटल, ग्रेस हॉस्पिटल, लाइफ ट्रोन हॉस्पिटल, कुलवंती हॉस्पिटल शामिल हैं.