कानपुर: नगर निगम के जो अफसर यह दावा करते हैं कि शहर में आवारा जानवर बिल्कुल नहीं हैं. लेकिन हकीकत कुछ और ही है. शहर के पनकी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम दो सांड़ों की लड़ाई में गणेश शंकर विद्यार्थी नगर निवासी 12वीं के छात्र प्रखर शुक्ला की जान चली गई.
स्कूटी से टकराया सांड़ और चली गई युवक की जान
परिजनों के मुताबिक प्रखर अपनी स्कूटी पर दो दोस्तों के साथ घर से कुछ दूरी पर पार्क के पास जा रहा था. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि रास्ते में दो सांड़ लड़ रहे थे. तभी उनमें से एक छिटककर स्कूटी से जा टकराया और उसी दौरान प्रखर सड़क पर गिर गया. जैसे ही परिजनों को जानकारी मिली तो वह प्रखर को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घर का इकलौता चिराग इसलिए बुझ गया क्योंकि सड़क पर आवारा जानवर थे. मामले की जानकारी मिलने पर महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि वह शुक्रवार सुबह ही परिजनों से जाकर मिलेंगी.
बहनों का रो-रोकर बुरा हाल
प्रखर तीन बहनों के बीच अकेला भाई था. घर पर राखी व भैया दूज पर भाई-बहन उल्लास के साथ पर्व मनाते थे. ऐसे में प्रखर की मौत के बाद बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजन यही कह रहे थे कि अब बहनें राखी किसे बांधेंगी. प्रखर के पिता अनिल शुक्ला प्राइवेट जॉब करते हैं. पनकी थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने प्रखर की मौत की पुष्टि की. वहीं इस प्रकरण पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सरकार पर निशाना साधा है. कहा है कि यह हादसा इसलिए हुआ है क्योंकि उप्र में आवारा सरकार है. सड़क पर आवारा जानवर हैं. पूरे प्रदेश में यह खुलेआम घूम रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कुशाग्र के आईफोन से सामने आया नया मोड़, रचिता से बात करने के नहीं मिले सबूत