ETV Bharat / state

कानपुर में 10वीं की छात्रा ने लगाई फांसी - कानपुर में छात्रा ने की खुदकुशी

यूपी के कानपुर में कक्षा 10 की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्रा के आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
10वीं की छात्रा ने की खुदकुशी.
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 1:17 PM IST

कानपुर: जिले के गोविंद नगर थाना अंतर्गत रतनलाल नगर चौकी क्षेत्र के दबौली इलाके में 14 वर्षीय किशोरी शोभ्या शर्मा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. किशोरी कक्षा 10 की छात्रा थी, जिसने कल देर रात कमरे में कुंडे के सहारे दुपट्टे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

जानकारी के अनुसार घर में चार लोग रहते थे. पिता अनूप कुमार शर्मा, जोकि पिछले 1 साल से मर्डर के केस में कानपुर जेल में बंद हैं. मां निधि शर्मा, जोकि प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी हैं. छोटी बहन अक्षिता शर्मा (9) है. शोभ्या अपनी बहन के संग घर पर अकेली थी, जब छोटी बहन घर से बाहर खेलने के लिए गई, तो उसी वक्त छात्रा ने कमरे में खुदकुशी कर ली. जब छोटी बहन खेलकर घर के अंदर वापस आई, तो उसने बहन को फंदे से लटकता देख तुरंत अपने चाचा राम कुमार शर्मा को घटना के बारे में बताया. इसके बाद चाचा रामकुमार ने आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

रोज की तरह नौकरी करके देर रात जब मां घर वापस आई, तो उन्होंने अपने घर के बाहर भीड़ इकट्ठा देखी. जैसे ही वह अपने घर की तरफ बढ़ी तो घर के बाहर खड़े उनके देवर राजकुमार ने उनको पूरी बात बताई, जिसके बाद मां बेसुध हो गई और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पीड़ित परिवार दबौली में सुरेंद्र दीक्षित के घर में पिछले 5 सालों से किराए पर रह रहा था. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर छात्रा के मरने का कारण जानने की कोशिश की, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी छात्रा के मरने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

कानपुर: जिले के गोविंद नगर थाना अंतर्गत रतनलाल नगर चौकी क्षेत्र के दबौली इलाके में 14 वर्षीय किशोरी शोभ्या शर्मा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. किशोरी कक्षा 10 की छात्रा थी, जिसने कल देर रात कमरे में कुंडे के सहारे दुपट्टे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

जानकारी के अनुसार घर में चार लोग रहते थे. पिता अनूप कुमार शर्मा, जोकि पिछले 1 साल से मर्डर के केस में कानपुर जेल में बंद हैं. मां निधि शर्मा, जोकि प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी हैं. छोटी बहन अक्षिता शर्मा (9) है. शोभ्या अपनी बहन के संग घर पर अकेली थी, जब छोटी बहन घर से बाहर खेलने के लिए गई, तो उसी वक्त छात्रा ने कमरे में खुदकुशी कर ली. जब छोटी बहन खेलकर घर के अंदर वापस आई, तो उसने बहन को फंदे से लटकता देख तुरंत अपने चाचा राम कुमार शर्मा को घटना के बारे में बताया. इसके बाद चाचा रामकुमार ने आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

रोज की तरह नौकरी करके देर रात जब मां घर वापस आई, तो उन्होंने अपने घर के बाहर भीड़ इकट्ठा देखी. जैसे ही वह अपने घर की तरफ बढ़ी तो घर के बाहर खड़े उनके देवर राजकुमार ने उनको पूरी बात बताई, जिसके बाद मां बेसुध हो गई और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पीड़ित परिवार दबौली में सुरेंद्र दीक्षित के घर में पिछले 5 सालों से किराए पर रह रहा था. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर छात्रा के मरने का कारण जानने की कोशिश की, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी छात्रा के मरने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.