कानपुर देहात: नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता शुक्रवार को कानपुर देहात दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने योगी सरकार के 3 साल पूरे होने पर जनपद की चारों विधानसभा में हुए विकास कार्यों को लेकर एक पुस्तक का विमोचन किया. जिसके बाद यह पुस्तक लोगों के बीच बंटवाया गया. जिसमें योगी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां गिनाई गईं है.
योगी सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर जनपद कानपुर देहात के चारों विधानसभाओं में हुए विकास कार्यों के विवरण का नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने एक पुस्तक छपवाया है. जिससे सभी विधानसभा वासी अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को जान सके.
इसे भी पढ़ें-बलिया: निर्भया को मिला इंसाफ, 7 साल बाद पैतृक गांव में मनाई गई होली
वहीं जब राज्यमंत्री से पूछा गया कि पीएम मोदी लोगों से भीड़ वाली जगहों से दूर रहने की अपील कर रहे हैं और इस वक्त आप बैठकें कर रहे हैं तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि ये संदेश भी लोगों के बीच मीडिया के माध्यम से ही फैलाया जाएगा. लोगों तक सरकार की उपलब्धियों को भी पहुंचाना जरूरी है जो मीडिया ही कर सकती है.