ETV Bharat / state

कानपुर देहात: बारिश न होने से किसान परेशान, कीचड़ में लोट-लोट कर इंद्र देव से की प्रार्थना

author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:31 PM IST

यूपी के कानपुर देहात में बारिश न होने से ग्रामीणों ने अनोखे ढंग से इंद्र देवता से प्रार्थना की. ग्रामीणों ने कीचड़ में लोट-लोट कर और घर-घर भीख मांगी. ग्रामीणों की मान्यता है कि ऐसा करने से इंद्र देवता खुश होते है और गांव में बारिश होती है.

इंद्र देव को अपने अंदाज में मनाते किसान....

कानपुर देहात: बारिश न होने के से जनपद सूखे की कगार पर है. गांवों में नल और ग्रामीणों के खेत सूखे पड़े है. जिससे ग्रामीणों में मायूसी देखी जा रही है. ऐसे में ग्रामीणों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए गांव में घर-घर जाकर भीख मांगी और कीचड़ में लोट- लोट कर इंद्रदेव से बारिश के लिए प्रार्थना की है.

बारिश के लिए इंद्र से की प्रार्थना.
  • जिले के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र का मामला.
  • किसान गांव में बारिश न होने से परेशान है.
  • किसानों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए अदभुद ढंग से पूजा प्रार्थना की.
  • गांव-गांव में प्रत्येक घर जाकर किसानों ने भिक्षा मांगी.
  • ग्रामीणों ने कीचड़ में लोट-लोट कर अनोखे ढंग से गांव में बारिश कराने के लिए इंद्र देव से प्रार्थना की.

ग्रामीणों ने बताया कि हमारी पारंपारिक मान्यता है कि जब गांव में किसी प्रकार की बारिश न हो रही हो और लोग सूखे से परेशान हो तो इन्द्रदेव को मनाने के लिए इस प्रकार का जतन करते हैं. पूर्व में कई बार इंद्रदेव को मनाने के लिए इस प्रकार के जतन किए गए और उसके बाद खूब बारिश हुई. जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे थे. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम लोगों पर इंद्रदेव कृपा करेंगे और घनघोर बारिश होगी. जिसके बाद हमारी फसलें लह लहलाएंगी और सूखे तालाबों,कुओं में पानी आएगा.

कानपुर देहात: बारिश न होने के से जनपद सूखे की कगार पर है. गांवों में नल और ग्रामीणों के खेत सूखे पड़े है. जिससे ग्रामीणों में मायूसी देखी जा रही है. ऐसे में ग्रामीणों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए गांव में घर-घर जाकर भीख मांगी और कीचड़ में लोट- लोट कर इंद्रदेव से बारिश के लिए प्रार्थना की है.

बारिश के लिए इंद्र से की प्रार्थना.
  • जिले के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र का मामला.
  • किसान गांव में बारिश न होने से परेशान है.
  • किसानों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए अदभुद ढंग से पूजा प्रार्थना की.
  • गांव-गांव में प्रत्येक घर जाकर किसानों ने भिक्षा मांगी.
  • ग्रामीणों ने कीचड़ में लोट-लोट कर अनोखे ढंग से गांव में बारिश कराने के लिए इंद्र देव से प्रार्थना की.

ग्रामीणों ने बताया कि हमारी पारंपारिक मान्यता है कि जब गांव में किसी प्रकार की बारिश न हो रही हो और लोग सूखे से परेशान हो तो इन्द्रदेव को मनाने के लिए इस प्रकार का जतन करते हैं. पूर्व में कई बार इंद्रदेव को मनाने के लिए इस प्रकार के जतन किए गए और उसके बाद खूब बारिश हुई. जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे थे. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम लोगों पर इंद्रदेव कृपा करेंगे और घनघोर बारिश होगी. जिसके बाद हमारी फसलें लह लहलाएंगी और सूखे तालाबों,कुओं में पानी आएगा.

Intro:

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-kan_indr dev_visual+bite_7205968 नाम की 1फाइल भेजी जा चुकी है ।


एंकर - बारिश न होने के चलते कानपुर देहात जनपद सूखे की कगार पर है। गाँव में नल ग्रामीणों के खेत सूखे पड़े है.... जिससे ग्रामीणों में मायूसी देखी जा रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए गांव में घर-घर जाकर और कीचड़ में लेट कर लेदा मांग इंद्रदेव से प्रार्थना की......।




Body:वीओ - जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है, सूखे कुंए तुम्हारा इम्तहान बाकी है। बरस जाना वक्त पर ऐ मेघा, किसी का मकान गिरवी है तो किसी का लगान बाकी है।
रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के किसानों ने गांव में सूखे से आजिज बारिश न होने से परेशान इंद्रदेव को मनाने के लिए अदभुद ढंग से पूजा प्रार्थना की। इसके लिए उन्होंने गांव गांव में प्रत्येक घर जाकर भिक्षा मांगी और लेदा मांगा। जिसके तहत करीब 3 घंटे तक कीचड़ में ही ग्रामीण लेटे रहे और सुबह से लेकर रात तक लेदा मांगा। इंद्रदेव को मनाने के लिए विभिन्न प्रकार की पूजा अर्चना की। साथ ही महिलाओं ने स्वयं हल खींचकर खेतों की जुताई भी की। ग्रामीणों ने बताया कि हमारी पारंपारिक मान्यता है कि जब गांव में किसी प्रकार की बारिश न हो रही हो और लोग सूखे से परेशान हो तो ऐसे में इन्द्रदेव को मनाने के लिए इस प्रकार का जतन करते हैं। पूर्व में कई बार इंद्रदेव को मनाने के लिए इस प्रकार के जतन किए गए और उसके बाद खूब बारिश हुई। जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे थे। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम लोगों पर इंद्रदेव कृपा करेंगे और घनघोर बारिश होगी। जिसके बाद हमारी फसलें लह लहाएंगी और सूखे तालाबों,कुओं में पानी आएगा।





Conclusion:वी0ओ0_फ़िलहाल बारिश न होने से किसानों में भारी रोष है। इसके बाद ग्रामीणों ने लेदा मांगा और बारिश के लिए इन्द्रदेव से प्रार्थना की। पौराणिक मान्यता है कि जब इस पृथ्वी पर बारिश नहीं होती है तो लोग इंद्रदेव को मनाने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय करते हैं।इसके लिए अलग तरह की पूजा की जाती है। इसी क्रम में रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने घर घर जाकर भिक्षा मांगी और लेदा मांगा। इन्द्रदेव से बारिश के लिए प्रार्थना की। महिलाओं ने स्वयं मई लगाकर खेतों की जुताई की जुताई की और इन्द्रदेवता को मनाने के लिए कीर्तन व वर्षा लोकगीत गाये। इस दौरान भारी तादाद में ग्रामीण उपस्थित रहे।लोगों में ऐसा विश्वास है कि ऐसा करने से घनघोर बारिश होती है जैसे कि पूर्व में भी हुई है।

बाइट - ग्रामीण (महिला)

mob_9616567545

Date- 8-8-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.