कानपुर देहात: बारिश न होने के से जनपद सूखे की कगार पर है. गांवों में नल और ग्रामीणों के खेत सूखे पड़े है. जिससे ग्रामीणों में मायूसी देखी जा रही है. ऐसे में ग्रामीणों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए गांव में घर-घर जाकर भीख मांगी और कीचड़ में लोट- लोट कर इंद्रदेव से बारिश के लिए प्रार्थना की है.
- जिले के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र का मामला.
- किसान गांव में बारिश न होने से परेशान है.
- किसानों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए अदभुद ढंग से पूजा प्रार्थना की.
- गांव-गांव में प्रत्येक घर जाकर किसानों ने भिक्षा मांगी.
- ग्रामीणों ने कीचड़ में लोट-लोट कर अनोखे ढंग से गांव में बारिश कराने के लिए इंद्र देव से प्रार्थना की.
ग्रामीणों ने बताया कि हमारी पारंपारिक मान्यता है कि जब गांव में किसी प्रकार की बारिश न हो रही हो और लोग सूखे से परेशान हो तो इन्द्रदेव को मनाने के लिए इस प्रकार का जतन करते हैं. पूर्व में कई बार इंद्रदेव को मनाने के लिए इस प्रकार के जतन किए गए और उसके बाद खूब बारिश हुई. जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे थे. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम लोगों पर इंद्रदेव कृपा करेंगे और घनघोर बारिश होगी. जिसके बाद हमारी फसलें लह लहलाएंगी और सूखे तालाबों,कुओं में पानी आएगा.