कानपुर देहात: जिले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश संघ के सभी शिक्षकों ने स्कूल और कॉलेजों में तालाबंदी कर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें सरकार नहीं मान लेती है, तब तक वे इसी तरह धरने पर बैठे रहेंगे.
अनवरत चलेगा धरना
शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री वीके मिश्रा ने बताया कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो हम अनिश्चितकालीन धरना करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार प्रेरणा एप्लीकेशन के नाम पर हमारा शोषण कर रही है, जिसे सरकार को बंद करना चाहिए. हम और हमारे सभी साथी संघर्षरत हैं. अगर सरकार हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो हमारा धरना अनवरत चलता रहेगा.