ETV Bharat / state

डिजिटल प्लेटफॉर्म की दुनिया में हाईटेक होगी यूपी पुलिस, जानिए कैसे - up police will be hi tech on digital plateform

उत्तर प्रदेश में पुलिसिंग को हाईटेक बनाने के लिए एक अहम पहल की जा रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के उन्नाव जिले में सिपाहियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के कई एप्स के बारे में जानकारी दी जा रही है.

etv bharat
मीडिया से बातचीत करते एएसपी
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 8:28 PM IST

कानपुर देहात: प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिसिंग को हाईटेक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस नई रणनीति अपना रही है. कानपुर देहात में विट नेशन के सिपाही अब डिजिटल एप के माध्यम से हाईटेक होंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते एएसपी.

सिपाहियों को हाईटेक बनाने की पहल
शनिवार को कानपुर देहात पुलिस ने थानों के सभी सिपाहियों को एक अहम जिम्मेदारी दी है, जिससे कि वह पूर्ण रूप से हाईटेक और जिम्मेदार हो सकें. सिपाहियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म की दुनिया मे कई एप्स की जानकारी दी गई. साथ ही जनता के बीच जाकर अच्छे सम्बन्ध बनाने की एक नई पहल के बारे में बताया गया.

एप की कनेक्टिविटी होगी
एसपी अनूप कुमार ने बताया कि डीजीपी के आदेशानुसार, वर्ष 2020 में बने पहले सर्कुलर में विट व्यवस्था को मजबूत बनाने की बात कही गई है. इसी संबंध में आज सिपाहियों को बताया गया. वहीं विट पर काम करने वाले सिपाहियों को विट अधिकारी बनाया गया है. इन सभी सिपाहियों को हर वो चीज उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कि यह पूर्ण रूप से हाईटेक हो सकें. इसमें अहम भूमिका डिजिटल प्लेटफॉर्म की दुनिया से एप की कनेक्टिविटी रहेगी.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर देहात: दो-मुंहा सांप का लालच देकर लूट करने वाले अपराधी गिरफ्तार

कानपुर देहात: प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिसिंग को हाईटेक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस नई रणनीति अपना रही है. कानपुर देहात में विट नेशन के सिपाही अब डिजिटल एप के माध्यम से हाईटेक होंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते एएसपी.

सिपाहियों को हाईटेक बनाने की पहल
शनिवार को कानपुर देहात पुलिस ने थानों के सभी सिपाहियों को एक अहम जिम्मेदारी दी है, जिससे कि वह पूर्ण रूप से हाईटेक और जिम्मेदार हो सकें. सिपाहियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म की दुनिया मे कई एप्स की जानकारी दी गई. साथ ही जनता के बीच जाकर अच्छे सम्बन्ध बनाने की एक नई पहल के बारे में बताया गया.

एप की कनेक्टिविटी होगी
एसपी अनूप कुमार ने बताया कि डीजीपी के आदेशानुसार, वर्ष 2020 में बने पहले सर्कुलर में विट व्यवस्था को मजबूत बनाने की बात कही गई है. इसी संबंध में आज सिपाहियों को बताया गया. वहीं विट पर काम करने वाले सिपाहियों को विट अधिकारी बनाया गया है. इन सभी सिपाहियों को हर वो चीज उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कि यह पूर्ण रूप से हाईटेक हो सकें. इसमें अहम भूमिका डिजिटल प्लेटफॉर्म की दुनिया से एप की कनेक्टिविटी रहेगी.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर देहात: दो-मुंहा सांप का लालच देकर लूट करने वाले अपराधी गिरफ्तार

Intro:एंकर_उतर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो के जनपदों में पुलिसिंग को हाईटेक बनाने के लिए..उत्तर प्रेदेश पुलिस नई नई रणनीति अपना रही है..इस बार कानपुर देहात में विट बेशन के सिपाहियों को हाईटेक करने के लिए एक नई जिम्मेदारी दी गई है..जिसमे अब कानपुर देहात की पुलिस डिजिटल एपो के माध्यम से हाईटेक होगी..जिससे की अपना जनता के बीच खोया हुआ हुआ सम्मान पुनः हासिल कर सके....


Body:वी0ओ0_आज कानपुर देहात पुलिस ने थानों के सभी सिपाहियों को एक अहम जिम्मेदारी दी है..जिससे की वो पूर्ण रूप से हाईटेक व जिम्मेदार हो सके..जिसके चलते उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म की दुनिया मे कई एपो की जानकारी दी गई..और उन्हें हर तरीके से हाईटेक व सावधान रहने के लिए बताया गया..और जनता के बीच जाकर अच्छे सम्बन्ध बनाने की एक नई पहल के बारे में बताया गया...


Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक ने etv भारत की टीम से बात करते हुए बताया की..उत्तर प्रदेश पुलिस के महा निर्देशक के आदेशानुसार वर्ष 2020 में जो पहला सर्कुलर निकला है..वो विट व्यवस्था को कैसे मजबूत बनाये..इस संबंध में आज सिपाहियों को बताया गया...तो वही पर विट पर काम करने वाले सिपाहियों को विट अधिकारी बनाया गया है..और अपराध और उपाधियों पर नजर रखने के लिए बताया गया है...और इन सभी को हर वो चीज दी जाएगी जिससे की ये पूर्ण रूप से हाईटेक हो सके..जिसकी अहम भूमिका डिजिटल प्लेटफार्म की दुनिया से एप की कनेक्टिविटी रहेगी...


वाइट_ अनूप कुमार (अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात)


Date- 11_1_2020

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

mob_9616567545

Last Updated : Jan 11, 2020, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.