कानपुर देहात: प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिसिंग को हाईटेक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस नई रणनीति अपना रही है. कानपुर देहात में विट नेशन के सिपाही अब डिजिटल एप के माध्यम से हाईटेक होंगे.
सिपाहियों को हाईटेक बनाने की पहल
शनिवार को कानपुर देहात पुलिस ने थानों के सभी सिपाहियों को एक अहम जिम्मेदारी दी है, जिससे कि वह पूर्ण रूप से हाईटेक और जिम्मेदार हो सकें. सिपाहियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म की दुनिया मे कई एप्स की जानकारी दी गई. साथ ही जनता के बीच जाकर अच्छे सम्बन्ध बनाने की एक नई पहल के बारे में बताया गया.
एप की कनेक्टिविटी होगी
एसपी अनूप कुमार ने बताया कि डीजीपी के आदेशानुसार, वर्ष 2020 में बने पहले सर्कुलर में विट व्यवस्था को मजबूत बनाने की बात कही गई है. इसी संबंध में आज सिपाहियों को बताया गया. वहीं विट पर काम करने वाले सिपाहियों को विट अधिकारी बनाया गया है. इन सभी सिपाहियों को हर वो चीज उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कि यह पूर्ण रूप से हाईटेक हो सकें. इसमें अहम भूमिका डिजिटल प्लेटफॉर्म की दुनिया से एप की कनेक्टिविटी रहेगी.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर देहात: दो-मुंहा सांप का लालच देकर लूट करने वाले अपराधी गिरफ्तार