ETV Bharat / state

बिगड़े योगी के मंत्री नंद गोपाल 'नंदी' के बोल, अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर की अमर्यादित टिप्पणी - कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बा

कानपुर देहात में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की बात और कुत्तों की लात में कोई फर्क नहीं है, वहीं राहुल गांधी को पप्पू कहकर संबोधित किया.

मंत्री नंद गोपाल 'नंदी'
मंत्री नंद गोपाल 'नंदी'
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 7:24 AM IST

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी मैदान में उतर कर अपनी कमर कसली है. भले ही सर्दी का मौसम हो, लेकिन इन दिनों पूरे सूबे में सियासी गर्मी अपने चरम पर है. सोमवार को कानपुर देहात पहुंचे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने जनपद के व्यापारियों को संबोधित करने के दौरान सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की बात और कुत्तों की लात में कोई फर्क नहीं है, वहीं राहुल गांधी को पप्पू कहकर संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी तंज कसा और कहा कि न बुआ न बबुआ न टीपू सुल्तान, 2022 में एक बार फिर बनेगी भाजपा की सरकार.

वहीं, नंद गोपाल नंदी से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा की अखिलेश यादव भगवान परशुराम का फरसा लेकर घूम रहे हैं. ऐसे में भाजपा उनसे 2022 के विधानसभा चुनाव में कैसे मुकाबला करेगी तो उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते जवाब दिया कि अखिलेश यादव की बात और कुत्तों की लात में कोई फर्क नहीं है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू कहकर संबोधित किया तो वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी तंज कसा. मायावती पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि न बुआ न बबुआ न टीपू सुल्तान, 2022 में एक बार फिर बनेगी भाजपा की सरकार.

मंत्री नंद गोपाल 'नंदी'

इसे भी पढ़ें - सरकार ने प्रयास नहीं किए होते तो महंगाई आसमान छू रही होती: हरदीप सिंह पुरी

दरअसल, जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बा स्थित रूरा रोड के हिंदी भवन में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सूबे की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुचे थे. इस दौरान व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने यूपी सरकार की नीतियों व उपलब्धियों से जिले के व्यापारियों को अवगत कराया और कहा कि भाजपा सरकार सूबे में व्यापारी हितैसी सरकार है. वहीं, विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में रही सरकारें व्यापारियों के लिए नहीं, बल्कि गुंडों की सरकार थी. अब व्यापारी बिना डरे योगी राज व्यापार कर रहे हैं.

इधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके आदर्श जिन्ना और टीपू सुल्तान हैं. क्योंकि उन्हें राजनीति मेहनत से नहीं खैरात में मिली है और उनका समय सिर्फ टीयूटर, फेसबुक और वीडियो गेम गुजरता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी मैदान में उतर कर अपनी कमर कसली है. भले ही सर्दी का मौसम हो, लेकिन इन दिनों पूरे सूबे में सियासी गर्मी अपने चरम पर है. सोमवार को कानपुर देहात पहुंचे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने जनपद के व्यापारियों को संबोधित करने के दौरान सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की बात और कुत्तों की लात में कोई फर्क नहीं है, वहीं राहुल गांधी को पप्पू कहकर संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी तंज कसा और कहा कि न बुआ न बबुआ न टीपू सुल्तान, 2022 में एक बार फिर बनेगी भाजपा की सरकार.

वहीं, नंद गोपाल नंदी से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा की अखिलेश यादव भगवान परशुराम का फरसा लेकर घूम रहे हैं. ऐसे में भाजपा उनसे 2022 के विधानसभा चुनाव में कैसे मुकाबला करेगी तो उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते जवाब दिया कि अखिलेश यादव की बात और कुत्तों की लात में कोई फर्क नहीं है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू कहकर संबोधित किया तो वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी तंज कसा. मायावती पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि न बुआ न बबुआ न टीपू सुल्तान, 2022 में एक बार फिर बनेगी भाजपा की सरकार.

मंत्री नंद गोपाल 'नंदी'

इसे भी पढ़ें - सरकार ने प्रयास नहीं किए होते तो महंगाई आसमान छू रही होती: हरदीप सिंह पुरी

दरअसल, जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बा स्थित रूरा रोड के हिंदी भवन में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सूबे की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुचे थे. इस दौरान व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने यूपी सरकार की नीतियों व उपलब्धियों से जिले के व्यापारियों को अवगत कराया और कहा कि भाजपा सरकार सूबे में व्यापारी हितैसी सरकार है. वहीं, विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में रही सरकारें व्यापारियों के लिए नहीं, बल्कि गुंडों की सरकार थी. अब व्यापारी बिना डरे योगी राज व्यापार कर रहे हैं.

इधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके आदर्श जिन्ना और टीपू सुल्तान हैं. क्योंकि उन्हें राजनीति मेहनत से नहीं खैरात में मिली है और उनका समय सिर्फ टीयूटर, फेसबुक और वीडियो गेम गुजरता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.