कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र में साथी के साथ रिश्तेदारी में आया युवक 18 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गया. पुलिस चेकिंग के दौरान दोनों युवक जब भागने लगे तो पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. युवकों के पास से चोरी के 15 लाख 67 हजार रुपये बरामद हुए. एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की.
दरअसल, रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे में 20 फरवरी को पतराबल नाम के व्यक्ति ने 18 लाख रुपये की कीमत का एक प्लॉट बेंचा था. इस दौरान उनका रिश्तेदार कुलदीप भी घर आया हुआ था और प्लॉट बिक्री के समय वह साथ में था. पतराबल ने 18 लाख रुपये घर में रख दिये थे. रुपये की लालच ने कुलदीप को इस कदर अंधा कर दिया कि कुलदीप ने अपने एक साथी प्रशांत की मदद से चोरी करने की योजना बना डाली.
कुलदीप ने प्रशांत को घर बुलाया और दोनों घर में रखे 18 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए. जब इस बात की जानकारी पतराबल को हुई तो उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस चेकिंग के दौरान कुलदीप और प्रशांत पुलिस को देख कर भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना की बात कबूल की. तलाशी के दौरान दोनों के पास से 15 लाख 67 हजार रुपये बरामद हुए. दोनों आरोपियों ने कुछ पैसों को खर्च करना भी बताया. घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी द्वारा 10 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है.