कानपुर देहात : कोटा आवंटन को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए और कोटा आवंटन कराने आए अधिकारियों के साथ गांव के दबंगो ने अभद्रता शुरू कर दी. गांव के स्कूल में कोटा आवंटन को लेकर समूह की खुली बैठक हो रही थी. बैठक के दौरान जमकर बवाल होने पर सारा कामकाज ठप हो गया. मौके पर मौजूद अधिकारी वहां से बवाल के चलते बच-बचाकर भाग निकले और कोटा आवंटन की प्रक्रिया ठप हो गई.
जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गांव का मामला है. जनवरी माह से लगातार गांव में कोटा आवंटन की प्रक्रिया चल रही थी लेकिन गांव के दबंगों के चलते आज तक गांव में कोटा आवंटन नहीं हो सका है. इसके चलते गांव के लोगों को दूसरे गांव राशन लेने जाना पड़ता है लेकिन एक बार फिर आज जिले के अधिकारियों के आदेश के बाद अधिकारियों की टीम गांव गई हुई थी. इस बार गांव में बने समूह के लोगों से बात करके योग्यता के अनुसार किसी को कोटा आवंटन कर दिया जाना था. अधिकारियों के साथ समूह की बैठक चल ही रही थी कि कोटा आवंटन किसे किया जाए. इसी बीच दूसरे गुट ने बवाल कर दिया, जिसके चलते कोटा आवंटन की प्रक्रिया को रोक दिया गया.
कोटा आवंटन कराने गए एडीओ सरवनखेड़ा संजय गुप्ता अपनी टीम को लेकर जैनपुर गांव पहुंचे. उसके बाद गांव के स्कूल में समूह की महिलाओं के साथ खुली बैठक शुरू कर दी गई, जिसमें ये निष्कर्ष हुआ कि योग्यता के अनुसार ही कोटा किसी को आवंटन किया जाएगा. इसी के चलते समूह के दो गुट आपस में कोटे के लिए खड़े हो गए, जिसमें से एक गुट हाईस्कूल पास व दूसरा गुट इंटरमीडिएट था. फैसला इंटरमीडिएट पढ़े-लिखे के पक्ष में गया लेकिन इस फैसले से नाराज होकर हाईस्कूल वाले गुट ने अधिकारियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी. इसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर बवाल हो गया और अधिकारी वहां से बवाल बढ़ता देख मौके से निकल लिए.